गृहमंत्री अमित से मिले ज्योतिरादित्य सिंधिया, हवाईअड्डों पर क्षमता विस्तार पर हुई चर्चा

punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2023 - 11:37 PM (IST)

नई दिल्लीः देश में हवाई यात्रियों की निरंतर बढ़ती भीड़ के मद्देनजर हवाई अड्डे पर सुविधाओं को चाक-चौबंद करने के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केन्द्रीय नागरिक उड्डयन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को देश के प्रमुख हवाई अड्डों पर सुविधाओं और बुनियादी ढांचे की समीक्षा की। 

बैठक का उद्देश्य देश में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निरंतर बढ़ रहे आवागमन से उत्पन्न होने वाली आवश्यकताओं पर विचार करना था। बैठक के दौरान यात्रियों के लिए त्वरित, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा अनुभव सुनिश्चित करने के लिए मानक विकसित करने के निर्देश दिए गए। 

गृह मंत्रालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय और अन्य एजेंसियों ने प्रमुख हवाई अड्डों पर सुविधाओं और बुनियादी ढांचे के विस्तार की दिशा में कई कदम उठाए हैं। बैठक में केन्द्रीय गृह सचिव और नागरिक उड्डयन मंत्रालय, आसूचना ब्यूरो, आवर्जन ब्यूरो, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News