Robert Kiyosaki की चेतावनी, इतिहास का सबसे बड़ा वित्तीय क्रैश शुरू, गिरेगा रियल एस्टेट

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 11:23 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ‘रिच डैड पुअर डैड’ के मशहूर लेखक और निवेश सलाहकार रॉबर्ट कियोसाकी अपनी नई चेतावनी के कारण एक बार फिर सुर्खियों में हैं। कियोसाकी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दावा किया है कि “इतिहास का सबसे बड़ा वित्तीय क्रैश शुरू हो चुका है।” उनका कहना है कि यह सामान्य गिरावट नहीं, बल्कि ऐसा संकट है जो दुनिया ने पहले कभी नहीं देखा।

कियोसाकी के अनुसार आने वाला यह क्रैश शेयर बाजार, बॉन्ड मार्केट और रियल एस्टेट सभी को अपनी चपेट में लेगा। हालांकि, वे मानते हैं कि सोना, चांदी और बिटकॉइन जैसी एसेट्स इस बुरे समय में भी कमाई कराएंगी।

किताब में पहले ही चेतावनी दी थी

कियोसाकी ने याद दिलाया कि उन्होंने 2013 में अपनी किताब Rich Dad’s Prophecy में इसी तरह के विनाशकारी क्रैश का उल्लेख किया था। उनका कहना है कि वर्तमान में अमेरिका में जो माहौल बन रहा है, वही तस्वीर यूरोप और एशिया के कई हिस्सों में भी दिखाई दे रही है।

PunjabKesari

AI को बताया संकट की जड़

कियोसाकी ने अपने पोस्ट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को भी इस बड़े संकट की प्रमुख वजह बताया है। उनके अनुसार, AI के कारण बड़ी संख्या में नौकरियां खत्म होंगी, जिससे ऑफिस और घरों के रियल एस्टेट की मांग तेजी से गिरेगी।

चांदी में आएगी सबसे तेज़ बढ़त

कियोसाकी ने दावा किया कि आने वाले समय में चांदी (Silver) की कीमत में जबरदस्त उछाल देखने को मिलेगा। फिलहाल चांदी की कीमत करीब 50 डॉलर प्रति औंस है लेकिन वे मानते हैं कि:

  • जल्दी ही यह 70 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच जाएगी
  • 2026 तक 200 डॉलर प्रति औंस भी हो सकती है

उनका कहना है कि चांदी दुनिया की सबसे अंडरवैल्यूड और सुरक्षित कीमती धातु है, और ये आगामी संकट में निवेशकों को बड़ा लाभ दे सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News