SBI के बाद अब इस बैंक ने एफडी पर बढ़ाई ब्याज दरें

punjabkesari.in Wednesday, Dec 14, 2022 - 01:41 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश के सबसे फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट भारतीय स्टेट बैंक ने 13 जनवरी को फिक्सड डिपॉजिट की रेट में बढ़ाेतरी की घोषणा की थी। इसके ठीक एक दिन बाद बुधवार को निजी क्षेत्र के बड़े बैंक एचडीएफसी ने भी ऐसी ही घोषणा कर ग्राहकों को जाते साल में खुशखबरी दी है। एचडीएफसी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार दो करोड़ से कम के एफडी पर नई दरें 14 दिसंबर 2022 से ही प्रभावी होंगी। नई दरों के अनुसार अब ग्राहकों को 7 प्रतिशत की दर तक से एफडी पर ब्याज का लाभ मिलेगा।

गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले ही देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने भी बैंक एफडी की दरों में बढ़ाेतरी का ऐलान किया था। बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम की एफडी के लिए ब्याज दरों को बढ़ाया था और नई दरों को 13 दिसंबर से ही लागू कर दिया गया था। गौरतलब है कि इससे पहले एसबीआई ने 22 अक्टूबर 2022 को फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में संशोधन किया था।

क्या होंगी ब्याज दरें

7-14 दिन 3 प्रतिशत
15-29 दिन 3 प्रतिशत
30-45 दिन 3.5 प्रतिशत
46-60 दिन 4.50 प्रतिशत
61-89 दिन 4.50 प्रतिशत
9 महीना 1 दिन से 1 साल तक 6 प्रतिशत
1 साल से 15 महीने 6.50 प्रतिशत
15 साल से 18 महीने 7 प्रतिशत
18 महीने से 21 महीने तक 7 प्रतिशत
21 से 2 साल तक 7 प्रतिशत
2 साल 1 दिन से 3 साल तक 7 प्रतिशत
3 साल 1 दिन से 5 साल तक 7 प्रतिशत
5 साल 1 दिन से 10 साल तक 7 प्रतिशत
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News