भारत के सबसे बड़े बैंक SBI के हजारों ATM में नोट भरेगी यह कंपनी, 10 साल का मिला है कॉन्ट्रैक्ट
punjabkesari.in Wednesday, Jan 07, 2026 - 01:52 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एटीएम संचालन को लेकर बड़ा कदम उठाया है। SBI ने देशभर के करीब 5,000 एटीएम में नकदी प्रबंधन और संचालन का जिम्मा CMS इंफो सिस्टम्स लिमिटेड को सौंप दिया है। यह करीब 1,000 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट है, जिसकी अवधि 10 साल होगी।
जनवरी 2026 से लागू होगा नया कॉन्ट्रैक्ट
एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह कॉन्ट्रैक्ट जनवरी 2026 से शुरू होगा। इसके तहत CMS एटीएम में नकदी भरने, मशीनों को चालू रखने और सुचारु संचालन से जुड़ी सभी सेवाएं प्रदान करेगी। इससे SBI के करोड़ों ग्राहकों को फायदा मिलेगा, क्योंकि एटीएम में नकदी की कमी और तकनीकी समस्याओं में कमी आने की उम्मीद है। यह पहली बार है जब किसी बड़े सरकारी बैंक ने एटीएम से जुड़ा इतना बड़ा काम सीधे किसी निजी कंपनी को सौंपा है।
CMS इंफो सिस्टम्स क्या करती है?
CMS इंफो सिस्टम्स बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर को लॉजिस्टिक्स और टेक्नोलॉजी से जुड़ी सेवाएं देती है। कंपनी के चीफ बिजनेस ऑफिसर अनुष राघवन ने कहा कि SBI से मिला यह 10 साल का कॉन्ट्रैक्ट कंपनी के लिए बेहद अहम है और इससे करीब 500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त रेवेन्यू मिलने की उम्मीद है।
उन्होंने बताया कि 2025 में देशभर में एटीएम सेवाओं में कई तरह की दिक्कतें आई थीं, जिन्हें सुधारने में CMS ने अहम भूमिका निभाई थी। यह लंबा कॉन्ट्रैक्ट कंपनी को स्थिरता देगा और ग्राहकों को बिना रुकावट बैंकिंग सेवाएं मिलती रहेंगी।
एक ही छत के नीचे सभी एटीएम सेवाएं
इस करार के तहत SBI को एटीएम से जुड़ी सभी सेवाएं एक ही कंपनी से मिलेंगी। माना जा रहा है कि इससे SBI और CMS के बीच पुराना कारोबारी रिश्ता और मजबूत होगा। CMS पहले भी SBI के लिए कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुकी है, जिनमें मल्टी-वेंडर सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन, विजन AI आधारित सिक्योरिटी सिस्टम और एटीएम मैनेज्ड सर्विसेज शामिल हैं।
