यह सरकारी बैंक लेकर आया धमाकेदार Scheme! अब ₹2 लाख जमा करवाएं और पाएं ₹77,945 पक्का ब्याज, जानें कैसे?

punjabkesari.in Tuesday, Jan 06, 2026 - 12:38 PM (IST)

Bank of India Deposit Schemes: अगर आप सुरक्षित निवेश और बेहतर रिटर्न की तलाश में हैं तो सरकारी बैंक बैंक ऑफ इंडिया (BOI) आपके लिए शानदार मौका लेकर आया है। केंद्र सरकार के नियंत्रण वाले देश के 12 प्रमुख बैंकों में से एक बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) दरों में बदलाव किया है। 1 दिसंबर 2025 से प्रभावी इन नई दरों के बाद निवेशकों को पहले के मुकाबले अधिक मुनाफा मिल रहा है।

बैंक ऑफ इंडिया की एफडी (FD) ब्याज दरें

बैंक ऑफ इंडिया 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए निवेश का विकल्प देता है। वर्तमान में ब्याज दरें 3.00% से 7.35% तक दी जा रही हैं।

PunjabKesari

स्टार स्वर्णिम (450 दिन) स्पेशल स्कीम:

यह बैंक की सबसे लोकप्रिय स्कीम है जिसमें निवेश करने पर सबसे ज्यादा फायदा मिलता है:

  • सामान्य नागरिक: 6.70% ब्याज

  • वरिष्ठ नागरिक (Senior Citizens): 7.20% ब्याज

  • अति वरिष्ठ नागरिक (Super Senior Citizens): 7.35% ब्याज

यह भी पढ़ें: Film Industry से सामने आई दुखद खबर: 'गॉडफादर' माने जाने वाले इस फेमस एक्टर ने दुनिया को कहा अलविदा

₹2 लाख के निवेश पर कितना मिलेगा मुनाफा?

यदि आप 5 साल से कम यानी 59 महीनों के लिए ₹2 लाख का निवेश करते हैं तो गणना कुछ इस प्रकार होगी:

श्रेणी ब्याज दर मैच्योरिटी राशि (59 महीने बाद) कुल ब्याज (मुनाफा)
सामान्य नागरिक 6.25% ₹2,71,302 ₹71,302
वरिष्ठ नागरिक 6.75% ₹2,77,945 ₹77,945

PunjabKesari

सरकारी बैंक में निवेश क्यों है सुरक्षित?

भारत में कुल 12 सरकारी बैंक हैं। आरबीआई (RBI) द्वारा रेपो रेट में किए गए संशोधनों के बाद ये बैंक अब प्राइवेट बैंकों की तुलना में काफी प्रतिस्पर्धी ब्याज दरें दे रहे हैं। चूंकि ये बैंक सीधे तौर पर सरकार द्वारा नियंत्रित हैं इसलिए यहां आपका मूलधन और ब्याज पूरी तरह सुरक्षित रहता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News