Hyundai के बाद LG लाने जा रही है $1.5 बिलियन का बड़ा IPO, जानें पूरी डिटेल

punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2024 - 03:47 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः हुंडई के बाद अब एक और प्रमुख दक्षिण कोरियाई कंपनी LG एक नया बड़ा आईपीओ लाने की योजना बना रही है, जो कि 1.5 बिलियन डॉलर (लगभग 12658 करोड़ रुपए) का हो सकता है। इस आईपीओ की तैयारी के तहत कंपनी ने अपनी वित्तीय अनुकूलता के लिए एक और बैंकर, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड को शामिल किया है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, एलजी ने आईपीओ की प्रक्रिया के लिए विभिन्न बैंकिंग संस्थानों की सूची में एक्सिस कैपिटल को जोड़ा है। हालांकि इस मामले में एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सिस कैपिटल के प्रतिनिधियों ने किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है।

कब आएगा IPO?

एलजी का यह आईपीओ अगले साल की शुरुआत में आ सकता है। ब्लूमबर्ग न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार सितंबर में एलजी ने बैंक ऑफ अमेरिका कॉर्प, सिटीग्रुप इंक, जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी और मॉर्गन स्टेनली सहित अन्य बैंकों को आईपीओ के लिए नियुक्त किया था।

बढ़ जाएगी कंपनी की वैल्यू

मामले से परिचित लोगों ने बताया कि एलजी शेयर बिक्री से 1 से 1.5 बिलियन डॉलर जुटाने की कोशिश कर सकता है। इससे एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का मूल्यांकन लगभग 13 बिलियन डॉलर हो सकता है।

हुंडई अब तक का सबसे महंगा IPO

देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ पिछले महीने हुंडई मोटर लेकर आई थी। यह भी दक्षिण कोरिया की कंपनी है। हुंडई का इश्यू साइज 27870 करोड़ रुपए था। यह आईपीओ पिछले महीने 22 अक्टूबर को शेयर मार्केट में लिस्ट हुआ था। हालांकि अभी तक इसका प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा है।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News