अडानी समूह के शेयरों में तेजी, बाजार पूंजीकरण 15,000 करोड़ रुपए बढ़ा
punjabkesari.in Saturday, Nov 25, 2023 - 12:04 PM (IST)

नई दिल्लीः उच्चतम न्यायालय की टिप्पणी के बाद अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में तेजी आई और उसका बाजार पूंजीकरण लगभग 15,000 करोड़ रुपए बढ़ गया। उच्चतम न्यायालय ने समूह के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोपों की जांच के अनुरोध वाली याचिकाओं पर शुक्रवार को सुनवाई की और अपना फैसला सुरक्षित रख लिया।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक समूह की 10 सूचीबद्ध कंपनियों में नौ के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। इसके साथ ही शुक्रवार को समूह का बाजार पूंजीकरण 14,786 करोड़ रुपए बढ़ गया। अडानी समूह की 10 कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण शुक्रवार को कारोबार बंद होने पर लगभग 10.26 लाख करोड़ रुपये रहा। एक दिन पहले यह आंकड़ा 10.11 लाख करोड़ रुपए था।
समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने 2.58 प्रतिशत बढ़ी, जिससे उसका बाजार पूंजीकरण 2.53 लाख करोड़ रुपए हो गया। इसके अलावा अडानी पावर में 4.06 प्रतिशत, अडानी टोटल गैस में 1.2 प्रतिशत, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस में 0.84 प्रतिशत और अडानी ग्रीन एनर्जी में 0.77 प्रतिशत की बढ़त हुई। अडानी समूह में सिर्फ अंबुजा सीमेंट को गिरावट का सामना करना पड़ा और कंपनी के शेयर 0.31 फीसदी टूटकर बंद हुए।