वंदे भारत मिशन के तहत अब तक लगभग 13 लाख भारतीयों को स्वदेश लाया गया

punjabkesari.in Thursday, Sep 03, 2020 - 07:34 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर सरकार द्वारा सात मई को "वंदे भारत" मिशन शुरू करने के बाद से अब तक लगभग 13 लाख भारतीयों को स्वदेश लाया जा चुका है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने साप्ताहिक डिजिटल प्रेस वार्ता में बताया, ‘‘ इस मिशन के शुरू होने के बाद से दो सितंबर तक ‘वंदे भारत' मिशन के तहत लगभग 13 लाख भारतीयों को स्वदेश लाया जा चुका है।'' उन्होंने कहा कि 1 सितंबर से वंदे भारत मिशन का छठा चरण शुरू हो गया है। 
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि वंदे भारत मिशन के तहत लोगों को विभिन्न माध्यमों से भारत लाया जा रहा है जिसमें एयर इंडिया, निजी एवं विदेश कैरियर, नौसेना के जहाज आदि शामिल हैं । प्रवक्ता ने बताया कि वंदे भारत मिशन के छठे चरण के तहत इस महीने 1007 अंतरराष्ट्रीय उड़ान निर्धारित हैं जो 24 देशों से संबंधित हैं। इस दौरान दो लाख लोगों को लाने का कार्यक्रम हैं। श्रीवास्तव ने कहा कि जहां तक द्विपक्षीय एयर बबल सेवा का सवाल है, यह 11 देशों के साथ चल रहा है। 
PunjabKesari
गौरतलब है कि यह व्यवस्था अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, यूएई, फ्रांस, जर्मनी, मालदीव, कतर आदि के साथ चल रही हैं । उन्होंने कहा कि मंत्रालय द्वारा मिशन के जरिये आने को इच्छुक लोगों के संबंध में मांग पर करीबी नजर रखी जा रही है। प्रवक्ता ने कहा कि इस विषय पर नागर विमानन मंत्रालय भी कई तरह से सहयोग कर रहा है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में नागर विमानन मंत्री ने कहा था कि 18 और देशों के साथ ऐसी सेवाएं शुरू करने को लेकर बातचीत चल रही है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Related News