भारत ने स्मार्टफोन निर्यात में तोड़ा ऐतिहासिक रिकॉर्ड, 2 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार
punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 04:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क। भारत ने 2024-25 वित्तीय वर्ष में स्मार्टफोन निर्यात के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। पहली बार देश ने 2 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया जो स्मार्टफोन निर्यात में एक नया मील का पत्थर साबित हुआ है। इस बारे में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी और इसे सरकार की उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (PLI) योजना के तहत एक बड़ी सफलता बताया।
स्मार्टफोन निर्यात में 54% की वृद्धि
इस वित्तीय वर्ष में स्मार्टफोन निर्यात में 54 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है जो पिछले साल की तुलना में काफी अधिक है। मंत्री ने इसे भारत के वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं (GVCs) में गहरे जुड़ाव का संकेत बताते हुए कहा कि इससे देश में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर उत्पन्न हो रहे हैं। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि भारतीय MSMEs (सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यम) अब वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं का अहम हिस्सा बन चुके हैं और घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण प्रणाली तेजी से विस्तार कर रही है।
PLI योजना का प्रभाव
भारत के स्मार्टफोन निर्यात में यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से सरकार की PLI योजना के कारण हुई है जिसने स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा दिया और आयातित स्मार्टफोन पर निर्भरता कम की। आज भारत में बिकने वाले लगभग 99 प्रतिशत स्मार्टफोन देश में ही निर्मित होते हैं। यह सरकार की रणनीति का सफलता से अनुसरण है जिसने घरेलू उत्पादन को बढ़ाने के साथ-साथ निर्यात को भी प्रोत्साहित किया।
यह भी पढ़ें: पति-पत्नी और वो! सास ने दामाद के सामने बेटी की..., Video को देखकर चकरा जाएगा सिर
निर्यात आंकड़े से अनुमान को पछाड़ा
भारत का स्मार्टफोन निर्यात का आंकड़ा उद्योग के पहले अनुमान से कहीं अधिक रहा। भारतीय सेल्युलर और इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (ICEA) ने अनुमान जताया था कि FY25 में स्मार्टफोन निर्यात 20 अरब डॉलर (लगभग 1.68 लाख करोड़ रुपये) तक पहुंचेगा लेकिन असल आंकड़ा इससे कहीं अधिक रहा जो भारत की इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण क्षेत्र में बढ़ती ताकत को दर्शाता है।
एप्पल का योगदान
स्मार्टफोन निर्यात में एप्पल का सबसे बड़ा योगदान है जो कुल निर्यात का लगभग 70 प्रतिशत हिस्सा है। तमिलनाडु में स्थित फॉक्सकॉन की सुविधा भारत में iPhone निर्यात का प्रमुख केंद्र बन चुकी है और यहां सालाना 40 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। इससे एप्पल की उत्पादन प्रक्रिया में भारत की अहम भूमिका और मजबूत होती जा रही है।
टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स का योगदान
टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स भी स्मार्टफोन क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। कर्नाटका में विस्ट्रॉन सुविधा में इसकी हिस्सेदारी और तमिलनाडु में पेगाट्रॉन के संयंत्र में 60 प्रतिशत की हिस्सेदारी इसे भारत का प्रमुख iPhone निर्माता बना रही है। आने वाले समय में भारत से निर्मित iPhones के अमेरिकी बाजार में भी पहुंचने की संभावना है जो देश की वैश्विक स्मार्टफोन निर्माण शक्ति को और मजबूत करेगा।
भारत के लिए नए अवसर
यह बढ़ी हुई स्मार्टफोन निर्यात क्षमता भारत को वैश्विक स्मार्टफोन निर्माण क्षेत्र में एक प्रमुख स्थान दिलाएगी। इसके साथ ही देश को आर्थिक वृद्धि के अलावा रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे जो भारतीय अर्थव्यवस्था को और प्रोत्साहन देंगे।