सोने-चांदी में तेजी के बीच निवेशक सावधान, जानें क्यों दी गई चेतावनी
punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 01:47 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोना और चांदी इस साल निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दे चुकी हैं। सोने में 40 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। दिल्ली में सोमवार को सोना 2,200 रुपए बढ़कर 1,16,200 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 4,380 रुपए बढ़कर 1,36,380 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इस बीच एक एक्सपर्ट ने उन लोगों को चेतावनी दी है जो सोना और चांदी खरीदना चाहते हैं।
ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट एस नरेन ने निवेशकों को सावधानी बरतने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि सोना और चांदी के दाम बढ़ने के बाद इन धातुओं में निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है। हाल ही में दाम बढ़ने के बाद निवेश करने वाले लंबे समय में नुकसान उठा सकते हैं।
क्यों दी चेतावनी
नरेन ने बताया कि जो निवेशक किसी एसेट के दाम बढ़ने के बाद उसमें पैसा लगाते हैं, वह ‘एंटी-एसेट एलोकेशन’ कर रहे होते हैं। शुरू में यह आकर्षक लग सकता है लेकिन लंबे समय में नुकसान का कारण बनता है।
निवेश का सही तरीका
- नरेन के अनुसार, निवेशकों को उन्हीं एसेट में पैसा लगाना चाहिए जिन्होंने पिछली अवधि में खराब प्रदर्शन किया हो।
- उदाहरण के लिए, अगर रियल एस्टेट या इक्विटी ने पिछली अवधि में खराब प्रदर्शन किया, तो वहां निवेश करना लाभकारी हो सकता है।
- वहीं, जो एसेट पहले से अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं, जैसे कि सोना और चांदी, उनमें भारी निवेश करना जोखिम भरा है।
विशेषज्ञ की सलाह
नरेन ने कहा कि सोना और चांदी डिविडेंड नहीं देती, ब्याज नहीं देती और इन्हें P/E के आधार पर आंकना संभव नहीं है। इसलिए, केवल ऊँचे रिटर्न की उम्मीद में इन धातुओं में निवेश करना समझदारी नहीं है।