50 रुपए का नया नोट जारी होने से पहले पंहुचा इनके पास!

punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2017 - 01:21 PM (IST)

नई दिल्लीः 2000 के नए नोट के बाद मार्केट में 50 का नया नोट आ गया है। यूपी की राजधानी के रहने वाले डॉ. रईस का दावा है कि उन्हें 50 रुपए का पहला नया नोट मिला। उन्होंने कहा- यह नोट कुछ-कुछ 5 रुपए के पुराने नोट जैसा दिखता है। बता दें, RBI ने 50 रुपए का नया नोट लाने की बात साल 2016 में नोटबंदी के दौरान ही कही थी।
PunjabKesari
पिछले दिनों केंद्र सरकार के सूत्रों ने भी 50 और 200 रुपए के नए नोट जल्द ही मार्केट में आने की बात कही थी। 8 नवंबर को केंद्र सरकार ने 500 और 1000 के नोट बैन कर दिए थे। इसके बदले 2000 रुपए का नया नोट मार्केट में लाया गया था। सरकार ने यह कदम ब्लैकमनी पर रोक लगाने के लिए उठाया था। RBI के मुताबिक, इस नोट का कलर आसमानी (फ्लोरोसेंट ब्लू) है। नए नोट महात्मा गांधी (नई) सीरीज के तहत है, जिस पर आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर हैं। इसकी साइज 66 mm x 135 mm है।

नोट के फीचर
देवनागरी में और अंग्रेजी में 50 रुपए लिखा है। नोट के ठीक बीच में महात्मा गांधी की फोटो है।माइक्रो लेटर में RBI, INDIA और 50 रुपए लिखा है।सिक्युरिटी थ्रेड में 'भारत' और RBI है। नोट के दाईं तरफ अशोक का चिन्ह है।गारंटी क्लॉज, गवर्नर के दस्तखत और धारक के प्रति वचन।
PunjabKesari
सबसे ऊपर बांई तरफ नंबर पैनल पर छोटे से बड़े होते हुए नंबर होंगे और दाहिनी तरफ भी छोटे से बड़े होते हुए नंबर छपे होंगे। महात्मा गांधी का फोटो और इलेक्ट्रोटाइप (50) वाटरमार्क्स हैं। बाईं तरफ प्रिटिंग का साल लिखा है स्लोगन के साथ स्वच्छ भारत का लोगो है लैंग्वेज पैनल, हम्पी के रथ की फोटो, और देवनागरी में 50 लिखा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News