बैंकों में पड़ी ₹67,000 करोड़ की अनक्लेम्ड राशि, SBI, PNB और केनरा बैंक सबसे आगे
punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 05:32 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देशभर के सरकारी और निजी बैंकों में करीब ₹67,004 करोड़ की अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स जमा हैं, जिन्हें अब तक कोई ग्राहक, नॉमिनी या कानूनी वारिस क्लेम नहीं कर पाया है। इन पैसों में सबसे बड़ा हिस्सा सिर्फ भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का है, जिसमें ₹19,329.92 करोड़ बिना दावे के पड़े हैं। इसके बाद पंजाब नेशनल बैंक में ₹6,910.67 करोड़ और केनरा बैंक में ₹6,278.14 करोड़ की राशि अनक्लेम्ड है।
प्राइवेट बैंकों की स्थिति
निजी बैंकों की बात करें तो ICICI Bank में ₹2,063.45 करोड़ और HDFC Bank में ₹1,609.56 करोड़ का पैसा वर्षों से छुआ नहीं गया है। कुल मिलाकर प्राइवेट बैंकों में ₹8,673.72 करोड़ की अनक्लेम्ड राशि है।
पैसा कहां चला जाता है?
अगर किसी बचत खाते, चालू खाते या फिक्स्ड डिपॉजिट में 10 साल तक कोई लेन-देन नहीं होता, तो वह पैसा Depositor Education and Awareness (DEA) Fund में ट्रांसफर कर दिया जाता है, जिसे RBI मैनेज करता है लेकिन NBFCs (गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों) पर यह नियम लागू नहीं होता।
अपना पैसा ऐसे खोजें – UDGAM पोर्टल
अगर आप भी सोच रहे हैं कि कहीं आपका या आपके परिवार का कोई पैसा यूं ही पड़ा न हो, तो RBI का UDGAM पोर्टल मदद कर सकता है। इस वेबसाइट पर जाकर आप नाम, जन्मतिथि और अन्य जानकारी डालकर चेक कर सकते हैं कि आपके नाम पर कोई अनक्लेम्ड डिपॉजिट तो नहीं है। 1 जुलाई 2025 तक 8.6 लाख से ज्यादा लोग इस पोर्टल का इस्तेमाल कर चुके हैं।
सरकार इसका इस्तेमाल कहां करती है?
इस पैसे का इस्तेमाल RBI एक फंड के रूप में करता है, जिससे डिपॉजिटर्स के हितों की सुरक्षा और वित्तीय जागरूकता बढ़ाने जैसे कार्य किए जाते हैं। इसके लिए एक समिति तय करती है कि पैसा कहां खर्च होगा।