UPI से लेनदेन करने वालों के लिए जरूरी खबर, SBI ने जारी की सूचना

punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 12:27 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक हैं और नियमित रूप से यूपीआई (UPI) के जरिए लेनदेन करते हैं, तो आपके लिए यह जरूरी सूचना है। बैंक ने जानकारी दी है कि 22 जुलाई 2025 को रात 12:15 बजे से लेकर 1:00 बजे तक UPI सेवाएं अस्थायी रूप से उपलब्ध नहीं रहेंगी।

यह अस्थायी रुकावट निर्धारित सिस्टम मेंटेनेंस के कारण होगी, जिसका उद्देश्य बैंक की सेवाओं को और बेहतर बनाना है। मेंटेनेंस के दौरान ग्राहक सामान्य UPI ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे।

PunjabKesari

हालांकि, SBI ने स्पष्ट किया है कि इस दौरान UPI Lite सेवाएं चालू रहेंगी यानी छोटे लेनदेन के लिए विकल्प उपलब्ध रहेगा। बैंक ने ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया है और सहयोग की अपील की है।

क्या है UPI Lite?

बता दें कि यूपीआई लाइट एक पेमेंट सॉल्यूशन है। यूपीआई के लाइट वर्जन को यूपीआई लाइट कहते हैं। यूपीआई के पेमेंट पर आपको 6 या 4 डिजिट की यूपीआई पिन जरूरत पड़ती है, यूपीआई लाइट के जरिए बिना पिन के पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News