बिकने से पहले ही इस बैंक का कमाल, सरकार को देगा जबरदस्त मुनाफा!

punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 03:06 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सरकार IDBI बैंक में अपनी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर रही है और इससे पहले उसे एक और बड़ी कमाई मिलने जा रही है। दरअसल, नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) का IPO 30 जुलाई को खुलेगा और 1 अगस्त को बंद होगा। 4,000 करोड़ रुपए के इस OFS-आधारित IPO से IDBI बैंक, SBI, NSE और HDFC बैंक जैसे मौजूदा शेयरधारकों को बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद है।

IDBI और SBI को 39,900% का रिटर्न

SBI इस इश्यू में अपने 40 लाख शेयर बेचेगा, जो उसने 2 रुपए प्रति शेयर की कीमत पर खरीदे थे। IPO के 800 रुपए के ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से उसे 320 करोड़ रुपए की कमाई होगी। यही हाल IDBI बैंक का भी है, जो 2.22 करोड़ शेयर बेचकर करीब 1,776 करोड़ रुपए कमाएगा- केवल 4.44 करोड़ रुपए के निवेश पर। दोनों को करीब 39,900% का बंपर रिटर्न मिलेगा।

NSE और HDFC को भी बड़ा मुनाफा

NSE ने NSDL में 24% हिस्सेदारी 12.28 रुपए प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदी थी। अब वह 1.8 करोड़ शेयर बेचकर 1,418 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाएगी यानी करीब 6,415% रिटर्न। वहीं, HDFC बैंक ने 108.29 रुपए के भाव से 20.1 लाख शेयर लिए थे और उसे इस IPO से लगभग 139 करोड़ रुपए का फायदा होगा यानी 638% रिटर्न।

ग्रे मार्केट में प्रीमियम और लिस्टिंग डेट

ग्रे मार्केट में NSDL के शेयरों का प्रीमियम 145–155 रुपए चल रहा है, जिससे लिस्टिंग पर 18% तक के मुनाफे की उम्मीद जताई जा रही है। कंपनी का कारोबार भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है: FY25 की Q3 में मुनाफा 29.8% बढ़कर 85.8 करोड़ रुपए और आय 16.2% बढ़कर 391.2 करोड़ रुपए रही। शेयर अलॉटमेंट की तारीख 4 अगस्त और संभावित लिस्टिंग 6 अगस्त तय की गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News