यूको बैंक का पहली तिमाही में मुनाफा 10% बढ़कर 607 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 02:02 PM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक का चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 10 प्रतिशत बढ़कर 607 करोड़ रुपए हो गया। कोलकाता स्थित बैंक का गत वित्त वर्ष 2024-25 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में मुनाफा 551 करोड़ रुपए रहा था। यूको बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही में कुल आय बढ़कर 7,433 करोड़ रुपए हो गई, जो एक साल पहले 6,859 करोड़ रुपए थी। इस दौरान बैंक का परिचालन लाभ सालाना आधार पर 1,321 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,562 करोड़ रुपए हो गया। 

समीक्षाधीन अवधि में बैंक द्वारा अर्जित ब्याज बढ़कर 6,436 करोड़ रुपए हो गया जो गत वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 6,024 करोड़ रुपए था। बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता में सुधार हुआ। जून तिमाही के अंत में सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर सकल अग्रिमों का 2.63 प्रतिशत रह गईं, जो एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही में 3.32 प्रतिशत थीं। इसी प्रकार शुद्ध एनपीए या खराब ऋण सालाना आधार पर 0.78 प्रतिशत से घटकर 0.45 प्रतिशत रह गए। पहली तिमाही में फंसे हुए ऋणों के लिए प्रावधान हालांकि बढ़कर 463 करोड़ रुपए हो गए जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 397 करोड़ रुपए थे। प्रावधान कवरेज अनुपात (पीसीआर) 95.76 प्रतिशत से बढ़कर 96.88 प्रतिशत हो गया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News