जनवरी में 64.08 लाख घरेलू यात्रियों ने हवाई यात्रा की, दिसंबर की तुलना में 43% कम: DGCA

punjabkesari.in Friday, Feb 18, 2022 - 03:29 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय विमानन नियामक ने शुक्रवार को कहा कि जनवरी में लगभग 64.08 लाख घरेलू यात्रियों ने हवाई यात्रा की, जो दिसंबर में यात्रा करने वाले 1.12 करोड़ लोगों की तुलना में 43 प्रतिशत कम है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने अपने मासिक बयान में कहा कि यात्री भार कारक (लोड फैक्टर), दिसंबर की तुलना में जनवरी में सभी भारतीय एयरलाइंस के लिए घट गया। भार कारक से विमान में यात्रियों की संख्या का पता चलता है।

बयान के मुताबिक जनवरी 2022 में स्पाइसजेट, इंडिगो, विस्तार, गो फर्स्ट, एयर इंडिया और एयरएशिया इंडिया के भार कारक क्रमश: 73.4 फीसदी, 66.6 फीसदी, 61.6 फीसदी, 66.7 फीसदी, 60.6 फीसदी और 60.5 फीसदी थे।

दूसरी ओर विभिन्न विमानन कंपनियों के लिए दिसंबर में यह आंकड़ा 80 से 74 प्रतिशत के बीच था। बयान में कहा गया कि कोविड-19 महामारी के चलते भारत और अन्य देशों में लगाए गए यात्रा प्रतिबंधों के कारण यात्रियों की संख्या में कमी हुई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News