47 प्रतिशत भारतीय महिलाएं अकेले करती हैं यात्रा: ब्रिटिश एयरवेज

punjabkesari.in Thursday, Oct 11, 2018 - 11:33 PM (IST)

नई दिल्ली: ब्रिटिश विमान सेवा कंपनी ब्रिटिश एयरवेज ने अकेली यात्रा करने वाली महिलाओं पर एक वैश्विक रिपोर्ट जारी की है जिसमें कहा गया है कि दुनिया में इनकी संख्या बढ़ रही है तथा भारतीय महिलाओं में 47 प्रतिशत अकेली हवाई यात्रा करती हैं। कंपनी ने आज बताया कि रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि अकेली यात्रा करने वाली भारतीय महिलाओं में 37 प्रतिशत यूरोप जाती हैं तथा 33 प्रतिशत संयुक्त अरब अमीरात और पश्चिम एशिया की यात्रा करती हैं। 
PunjabKesari
इनके अलावा थाइलैंड, वियतनाम, कंबोडिया और श्रीलंका भी उनके पसंदीदा गंतव्यों में है। उसने बताया कि आजादी और आत्मनिर्भरता का एहसास भारतीय महिलाओं के अकेले यात्रा करने का सबसे बड़ा प्रेरक कारण रहा है। एयरलाइन ने 18 से 64 वर्ष की उम्र की नौ हजार महिलाओं के आंकड़े एकत्र कर यह रिपोर्ट तैयार की है। इसमें भारत के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, ब्राजील और चीन की यात्रियों को शामिल किया गया है। रिपोर्ट में पाया गया कि 50 प्रतिशत महिलाओं ने अकेले छुट्टी पर जाने का फैसला किया था जबकि 75 प्रतिशत भविष्य में अकेले जाने की सोच रही हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News