Volvo C40 Recharge इलेक्ट्रिक कार से उठा पर्दा, अगस्त में हो सकती है लॉन्च
punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2023 - 11:07 AM (IST)

ऑटो डेस्क. Volvo ने अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार C40 Recharge को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। इस कार को कॉम्पैक्ट मॉडयूलर आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें एल के डिजाइन में लाइट्स दी गई हैं और इसका लुक पिछले साल आई XC40 Recharge की तरह रखा गया है, लेकिन कुछ अपडेट भी दिए गए हैं।
फीचर्स
C40 Recharge EV में एलईडी लाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंबिएंट लाइटिंग, बेहतरीन लैदरेट के साथ इंटीरियर, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड सीट्स, एबीएस, ईबीडी और एयरबैग्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
पावरट्रेन
C40 Recharge EV में 78 Kwh बैटरी पैक दिया गया है। इसके अलावा इसमें 150KW की क्षमता की दो मोटर दी गई है। इन मोटर से एसयूवी को 408 बीएचपी की पावर और 660 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। यह इलेक्ट्रिक कार सिर्फ 4.5 सेकेंड में ही जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है। फुल चार्ज पर यह एसयूवी को करीब 530 किलोमीटर तक की रेंज देती है।
कब होगी लॉन्च
C40 Recharge EV अगस्त में लॉन्च हो सकती है। अगस्त में लॉन्च के बाद इसकी डिलीवरी फेस्टिव सीजन के दौरान शुरू की जा सकती हैं। इस इलेक्ट्रिक कार को 60 लाख रुपये की संभावित कीमत के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।