Toyota Glanza की डिलीवरी के लिए करना होगा इतना इंतजार, सामने आया वेटिंग पीरियड
punjabkesari.in Thursday, Nov 16, 2023 - 11:54 AM (IST)

ऑटो डेस्क. अगर आप Toyota Glanza खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इसकी डिलीवरी के लिए आपको इंतजार करना पड़ सकता है। इस गाड़ी पर एक महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है। यह वेटिंग पीरियड Toyota Glanza के मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों वर्जन पर लागू है। यह गाड़ी 4 वेरिएंट- E, S, G, और V में आती है।
पावरट्रेन
Toyota Glanza में 1.2-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 89bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन को CNG किट के साथ जोड़ने पर यह 76bhp की पावर और 98.5Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 6.81 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।