इस दीवाली आप घर ला सकते हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, ओला से लेकर हीरो तक के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का नाम है इस लिस्ट में शामिल

punjabkesari.in Saturday, Oct 08, 2022 - 06:29 PM (IST)

ऑटो डेस्क: कंपनियों ने सितंबर 2022 के लिए सेल्स आकड़े जारी करने शुरू कर दिए हैं। सामने आए आकंड़ों के अनुसार सितंबर महीने में देश में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की कुल सेल 52,999 यूनिट्स की दर्ज की गई है। इसी के साथ यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं टॉप-3 बेस्ट सेलिंग स्कूटर्स ,जिन्हें आप इस दीवाली घर ला सकते हैं-

Okinawa OKHI-90 Price - Range, Images, Colours | BikeWale

 

Okinawa Okhi 90-
Okinawa Okhi 90 हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसमें रिमूवेबल 72V 50 Ah लिथियम-आयन बैटरीपैक दिया गया है। बात चार्जिग की करें तो इसे एक घंटे में 80 % तक चार्ज किया जा सकता है। जबकि फुल चार्जिग के लिए 3 से 4 घंटे का समय लगता है। इस स्कूटर में दो राइडिंग मोड्स - इको और स्पोर्ट्स दिए है। ईको मोड में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से 55 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की और स्पोर्ट्स मोड में 85 से 90 किमी प्रति घंटे की स्पीड हासिल की जा सकती है। बता दें कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरूआती कीमत 1.21 लाख रुपये है।  

Ola electric scooter price in India: Ola Electric scooters launched, S1  starts at Rs 99,999 | - Times of India

Ola Electric Scooter-
बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की लिस्ट में ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का दूसरे नंबर पर आता है। ओला ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में 2 वेरिएंट्स- S1 और S1 Pro में पेश किया है। ओला S1 कंपनी का बेस वेरिएंट है जो फुल चार्ज पर 121 किमी की रेंज देता है। वहीं S1 Pro हाई-टॉप वेरिएंट है जो सिंगल चार्ज पर 181 किमी की रेंज प्रदान करता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर10 कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उपलब्ध हैं।

Hero Electric NYX HS500 ER - Price, Mileage & Features

Hero Electric Optima CX-
Hero Electric Optima CX भारतीय बाज़ार में सेल के लिए उपलब्ध है और इसकी शुरूआती कीमत 62,355 रुपये है। यह स्कूटर 2 वेरिएंट्स- सिटी स्पीड (HX) और कम्फर्ट स्पीड (LX) उपलब्ध हैं। इसके अलावा इस स्कूटर में 4 कलर ऑप्शन भी दिए गए हैं। इस स्कूटर की टॉप-स्पीड 45 किमी प्रति घंटे की है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News