भारत में लॉन्च हुई 2024 Mercedes-Benz EQS इलेक्ट्रिक कार, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

punjabkesari.in Monday, Sep 16, 2024 - 03:09 PM (IST)

ऑटो डेस्क. 2024 Mercedes-Benz EQS इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च कर दी गई है। यह गाड़ी 580 4मैटिक वेरिएंट में पेश की गई है। इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 1.41 करोड़ रुपए रखी गई है। Mercedes-Benz EQS ईवी का मुकाबला BMW iX और Audi Q8 e-tron से होगा। 


पावरट्रेन

PunjabKesari

इस इलेक्ट्रिक कार में 122kWh की बैटरी दी गई है, जो डुअल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप को पावर देती है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी संयुक्त रूप से 544hp की पावर और 858Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। ये एसयूवी महज 4.7 सेकंड में 0-100kmph की रफ्तार पकड़ सकती है।

फीचर्स

PunjabKesari

Mercedes-Benz EQS ईवी केवल एक वेरिएंट 580 4Matic में उपलब्ध है। इसमें हाइपरस्क्रीन सेटअप जैसे विशेष फीचर्स शामिल हैं। इस सेटअप में एक 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक 17.7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक 12.3 इंच का फ्रंट पैसेंजर स्क्रीन शामिल हैं। ये सभी स्क्रीन आपस में जुड़े हुए हैं, जो एक शानदार और समेकित डिजिटल अनुभव प्रदान करते हैं। इसके अलावा इसमें 21-इंच AMG अलॉय व्हील, सॉफ्ट-क्लोज डोर, पडल लैंप, इल्यूमिनेटेड रनिंग बोर्ड, 15-स्पीकर बर्मेस्टर साउंड सिस्टम, फाइव-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल 11.6-इंच रियर एंटरटेनमेंट स्क्रीन ADAS लेवल 2 और 9 एयरबैग जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News