2024 Hero Destini 125 स्कूटर से उठा पर्दा, Honda Activa को देगा टक्कर
punjabkesari.in Sunday, Sep 08, 2024 - 11:11 AM (IST)
ऑटो डेस्क. Hero MotoCorp ने अपने Hero Destini 125 स्कूटर को नए अवतार में पेश कर दिया है। इस स्कूटर में कई बदलाव किए गए हैं, जिसमें डिजाइन से लेकर फीचर्स तक शामिल हैं। 2024 Hero Destini भारतीय बाजार में होंडा एक्टिवा 125, टीवीएस जुपिटर 125 और सुजुकी एक्सेस 125 जैसे मॉडलों को टक्कर देगी।
वेरिएंट्स और कलर ऑप्शन
यह स्कूटर कुल तीन वेरिएंट्स VX (बेस वेरिएंट), ZX (मिड वेरिएंट) और ZX+ (टॉप वेरिएंट) में लाया गया है। इसमें कुल 5 कलर ऑप्शन Eternal White (एटर्नल व्हाइट), Regal Black (रेगल ब्लैक), Mystique Magenta (मिस्टिक मैजेंटा), Cosmic Blue (कॉस्मिक ब्लू) और Groovy Red (ग्रूवी रेड) दिए गए हैं।
इंजन
इस स्कूटर में 124.6 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 9 बीएचपी की पावर और 10.4 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। स्कूटर की बेहतर माइलेज के लिए इसमें फ्यूल इंजेक्शन तकनीक शामिल है।
फीचर्स
Hero Destini 125 में एलईडी डीआरएल, एलईडी प्रोजेक्टर हैडलाइट्स, कॉपर क्रोम इंसर्ट्स, 12 इंच अलॉय व्हील्स, डिजिटल स्पीडोमीटर, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, डिस्टेंस टू एंपटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऑटो केंसिल विंंकर्स, इल्यूमिनेटिड स्टार्ट स्विच, सीट बैकरेस्ट, लंबी सीट, i3s तकनीक, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, फ्रंट एप्रन पर दो लीटर क्यूबी और 19 लीटर के बूट स्पेस के साथ फ्रंट एप्रन पर तीन किलोग्राम के वजन के लिए हुक, 190 एमएम फ्रंट डिस्क ब्रेक, साइड स्टैंड इंजन कटऑफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।