टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट पर बढ़ा वेटिंग पीरियड, अब डिलीवरी के लिए करना होगा इतना इंतजार

punjabkesari.in Friday, Jan 05, 2024 - 10:28 AM (IST)

ऑटो डेस्क. टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। इस गाड़ी की मांग लगातार बढ़ रही है। मांग बढ़ने के कारण इसका वेटिंग पीरियड भी बढ़ गया है। टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट पर पिछले महीने 6 सप्ताह तक का वेटिंग पीरियड था, जो बढ़कर 8 सप्ताह तक का हो गया है। वहीं इसके DCA वेरिएंट के लिए यह 12 सप्ताह तक पहुंच गया है।


पावरट्रेन

PunjabKesari
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 120bhp की पावर और 170Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह 6-स्पीड मैनुअल, एक AMT गियरबॉक्स और 7-स्पीड DCT यूनिट के साथ आता है। वहीं दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 115hp की पावर और 260Nm का टॉर्क जेनरेट  करने में सक्षम है। 


फीचर्स

PunjabKesari
इस गाड़ी में 10.25-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360-डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार तकनीक, एक वायरलेस चार्जर, हवादार सामने की सीटें, एक वायु शोधक, एक वॉयस-असिस्टेड सनरूफ, ABS, ESP, 360-डिग्री व्यू कैमरा, 4 कैमरा, सेंसर्स और 6 एयरबैग दिए गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News