निसान ने भारत में 5 लाख घरेलू बिक्री का आंकड़ा किया पार, मैग्नाइट बनी बेस्ट सेलिंग
punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2024 - 04:31 PM (IST)
नेशनल डेस्क: निसान मोटर इंडिया ने अपने परिचालन शुरू होने के बाद से 5 लाख से ज़्यादा घरेलू बिक्री तक पहुंच कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कंपनी अब तक कुल 513,241 यूनिट सेल कर चुकी है। इससे पहले कंपनी ने बताया था कि नवंबर में 9,040 इकाइयों की थोक बिक्री हुई थी, जिसमें सबसे ज़्यादा डिमांड निसान मैग्नाइट एसयूवी के लिए देखी गई। इनमें से 2,342 इकाइयां घरेलू स्तर पर बेची गईं, जबकि निर्यात 6,698 इकाइयों का था।
थोक डिस्पैच में महीने-दर-महीने वृद्धि प्रभावशाली रही, अक्टूबर में 5,570 इकाइयों से 62 % की वृद्धि के साथ नवंबर में 9,040 इकाइयों तक पहुंच गई। निर्यात में भी अक्टूबर की 2,449 यूनिट्स से 173.5 % की वृद्धि देखी गई।
निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक, सौरभ वत्स ने कंपनी की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा, “निसान अपने भारतीय परिचालन, डीलरों, भागीदारों और ग्राहकों के लिए प्रतिबद्ध है। हम इस साल की शुरुआत में निसान एक्स-ट्रेल और न्यू निसान मैग्नाइट के लॉन्च के समय घोषित की गई अपनी योजनाओं के ट्रैक पर बने हुए हैं।''