शादियों के सीजन में गाड़ियों की बिक्री में हुई भारी बढ़ोतरी, ग्रामीण इलाकों में अधिक डिमांड
punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 11:22 AM (IST)
नेशनल डेस्क. इस शादियों के सीजन में देश में गाड़ियों की बिक्री में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है। नवंबर में प्रमुख कार कंपनियों जैसे कि मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की कारों की बिक्री 2.1% से लेकर 43.6% तक बढ़ी है। शादियों का सीजन 12 नवंबर से शुरू हुआ था और इस दौरान गाड़ियों की डिमांड खासकर ग्रामीण इलाकों में काफी बढ़ी है। इस बीच एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) की मांग भी जोरदार बनी रही। हालांकि, हाल ही में शेयर बाजार में लिस्ट हुई हुंडई मोटर इंडिया की बिक्री नवंबर में 2.4% घट गई।
मारुति सुजुकी की ग्रामीण इलाकों में बेहतर प्रदर्शन
मारुति सुजुकी इंडिया के सीईओ (मार्केटिंग एंड सेल्स) पाथों बनर्जी ने बताया कि नवंबर में कंपनी की ग्रामीण इलाकों में बिक्री 48.7% तक पहुंच गई, जो पिछले साल नवंबर के मुकाबले 2.2% ज्यादा है। हालांकि, शहरी बाजारों में अक्टूबर के मुकाबले नवंबर में उतनी तेजी नहीं देखी गई। आमतौर पर शहरी ग्राहक दिसंबर में साल के अंत में बेहतर ऑफ़र की उम्मीद करते हैं। इस कारण शहरी बाजार में धीमी गति देखने को मिली। इस दौरान मारुति ने अपने पोर्टफोलियो में एसयूवी का हिस्सा बढ़ाकर 29% कर लिया है।
हुंडई की बिक्री में गिरावट
हुंडई मोटर इंडिया की नवंबर में बिक्री 2.4% घटकर 48,246 यूनिट्स पर पहुंच गई। इसके अलावा कंपनी का निर्यात भी 20% घटकर 13,006 यूनिट्स रह गया। हालांकि, एक सकारात्मक बात यह रही कि ग्रामीण बाजार में हुंडई की हिस्सेदारी बढ़कर 22.1% हो गई, जो एक रिकॉर्ड है।
टीवीएस और सुजुकी की दोपहिया बिक्री में वृद्धि
दोपहिया वाहन निर्माता टीवीएस मोटर की बिक्री नवंबर में 10% बढ़कर 4 लाख यूनिट्स तक पहुंच गई। वहीं, सुजुकी मोटरसाइकिल ने नवंबर में 8% वृद्धि के साथ 94,370 वाहन बेचे। पिछले साल नवंबर में टीवीएस ने 3.6 लाख और सुजुकी ने 87,096 दोपहिया वाहन बेचे थे।