Honda ने भारत में लॉन्च किए दो इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें डिटेल

punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2024 - 04:27 PM (IST)

ऑटो डेस्क. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने भारत में अपने दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर ACTIVA e और QC1 लॉन्च कर दिए हैं। हालांकि, कंपनी ने स्कूटरों की कीमत का खुलासा नहीं किया है। दोनों स्कूटर पांच आकर्षक रंगों में उपलब्ध होंगे और इनका निर्माण बेंगलुरु के बाहरी इलाके स्थित होंडा के नरसापुरा प्लांट में किया जाएगा। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग 1 जनवरी 2025 से शुरू होंगी और फरवरी 2025 से डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी। 

PunjabKesari

इस मौके पर होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, अध्यक्ष और सीईओ त्सुत्सुमु ओटानी ने कहा- "हम पहले साल में इन नए स्कूटरों के 1,00,000 यूनिट्स का उत्पादन करेंगे, जबकि प्लांट की क्षमता 2.6 मिलियन यूनिट्स की है।

वहीं होंडा के डायरेक्टर सेल्स और मार्केटिंग, EV सेल्स योगेश माथुर ने कहा- "हम पहले ही साल में भारत के ईवी बाजार का 50% कवर करने का लक्ष्य रखते हैं। हम पूरे ईवी इकोसिस्टम में स्वैपेबल और फिक्स्ड बैटरी सेगमेंट में काम करना चाहते हैं। जल्द ही हमारे पास बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई में 500 स्वैपिंग स्टेशन होंगे, जिससे ग्राहक के पास 5 किमी के दायरे में एक स्टेशन मिलेगा।"

Honda Activa e

PunjabKesari

Honda Activa e में 3kWh बैटरी पैक दिया गया है, जिसमें दो 1.5 kWh स्वैपेबल बैटरी लगी हैं। यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 102 किलोमीटर तक दौड़ सकता है और 8 hp की पावर और 22 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह स्कूटर केवल 7.3 सेकंड में 0-60 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर सकता है। एक्टिवा ई में तीन राइडिंग मोड (इको, स्टैंडर्ड और स्पोर्ट) दिए गए हैं।

Honda QC1

PunjabKesari

Honda QC1 में रियर व्हील में माउंटेड BLDC हब मोटर दी गई है, जो 2.4hp की पावर और 77 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसकी टॉप स्पीड 50 किमी/घंटा है और इसमें दो राइडिंग मोड (स्टैंडर्ड और इको) उपलब्ध हैं। QC1 में 1.5kWh की फिक्स्ड बैटरी है, जो फुल चार्ज पर 80 किलोमीटर की रेंज देती है। इस बैटरी को 6:50 घंटे में फुल चार्ज और 4:30 घंटे में 80% तक चार्ज किया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News