भारत में लॉन्च हुई TVS Apache RTR 160 4V, 1.40 लाख रुपए है कीमत
punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2024 - 03:14 PM (IST)
ऑटो डेस्क. TVS Apache RTR 160 4V भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी गई है। इस बाइक की कीमत 1.40 लाख रुपए एक्स शोरूम है। यह बाइक Granite Grey, Matte Black and Pearl White में लाई गई है। इसके साथ ही इसमें रेस इंस्पायर्ड ग्राफिक्स, गोल्डन फिनिश यूएसडी फॉर्क्स और रेड अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
इंजन
इस बाइक में 159.7 सीसी की क्षमता का ऑयल कूल्ड फ्यूल इंजेक्टिड 4 वॉल्व इंजन दिया गया है, जो 17.55 पीएस की पावर और 14.73 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।
फीचर्स
TVS Apache RTR 160 4V में 37 एमएम का यूएसडी फॉर्क दिया गया है। इसमें तीन राइडिंग मोड्स स्पोर्ट, अर्बन और रेन दिए गए हैं। बाइक में TVS SmartXonnect तकनीक दी गई है। इस तकनीक के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, कॉल और एसएमएस अलर्ट, वॉयस असिस्ट की सुविधा मिलती है। TVS की इस बाइक में जीटीटी तकनीक भी दी गई है, जिससे ट्रैफिक में आसानी होती है और एडजस्टेबल क्लच और लीवर से ज्यादा सुविधा मिलती है। इसके अलावा इसमें ड्यूल चैनल एबीएस के साथ आरएलपी, एलईडी हेडलाइट और टेल लैंप के साथ Bullpup exhaust दिया गया है।
टीवीएस मोटर्स की ओर से प्रीमियम बिजनेस हेड विमल सुंबले ने कहा कि हमें मोटरसाइकिलों में इंजीनियरिंग और इनोवेशन का मार्ग प्रशस्त करने पर गर्व है। उस प्रतिबद्धता के साथ हम अत्याधुनिक सुविधाओं और उन्नत तकनीक के साथ टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी के अपग्रेड की घोषणा करते हुए उत्साहित हैं। हम प्रदर्शन, प्रौद्योगिकी और शैली को एकीकृत करके अपने ग्राहकों की उभरती जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अपनी पेशकशों के सेट में लगातार विकास करके हमने भारत में प्रदर्शन मोटरसाइकिलों के लिए नए मानक स्थापित किए हैं।