Suzuki Motorcycle India के लिए शानदार रहा नवंबर, बिक्री में हुई 8% की वृद्धि

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 11:43 AM (IST)

ऑटो डेस्क. सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SMIPL) ने रविवार को नवंबर माह में 8% की वृद्धि दर्ज की और कुल 94,370 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि पिछले साल नवंबर में कंपनी ने 87,096 यूनिट्स बेचे थे। इस बढ़ोतरी का मुख्य कारण घरेलू और निर्यात दोनों क्षेत्रों में अच्छे प्रदर्शन को बताया जा रहा है।

घरेलू बिक्री में वृद्धि

कंपनी के घरेलू बिक्री में 7% की वृद्धि हुई, जो 78,333 यूनिट्स तक पहुंच गई, जबकि पिछले साल नवंबर में यह आंकड़ा 73,135 यूनिट्स था।

निर्यात में भी बढ़ोतरी

सुजुकी के निर्यात में 15% की वृद्धि देखने को मिली, जो बढ़कर 16,037 यूनिट्स हो गया, जबकि पिछले साल नवंबर में 13,961 यूनिट्स निर्यात किए गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News