अमेरिकी मार्केट में अनवील हुई नई किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट, जानें कब होगी भारत में लॉन्च

punjabkesari.in Friday, Nov 18, 2022 - 05:04 PM (IST)

ऑटो डेस्क: दक्षिणी कोरियाई कार निर्माता Kia ने  अमेरिकी बाज़ार में  किआ सेल्टॉस के फेसलिफ्ट वर्जन को अनवील कर दिया है। इस फेसलिफ्ट वर्जन को आने वाले दिनों में लॉन्च भी कर दिया जाएगा। सेल्टॉस के इस फेसलिफ्ट वर्जन को कई सारे अपडेट्स के साथ पेश किया गया है।  

PunjabKesari

नई सेल्टोस के फ्रंट में एक्सटीरियर को अपडेट करते हुए  बड़ा फ्रंट ग्रिल, हेडलाइट्स और दी गई हैं,जबकि रियर में नई टेल लाइट्स दी गई हैं। यह टेल लाइट्स एक पतली स्ट्रिप के जरिये दोनों ही तरफ से जुड़ी हुई है। इन सभी बदलावों के चलते यह देखने में काफी अट्रैक्टिव लगती है। पावर के लिए  Seltos Facelift में 2 इंजन ऑप्शन की पेशकश की जाएगी, जिसमें पहला 2.0 लीटर और 1.6 लीटर का इंजन दिया जाएगा। 2.0 लीटर इंजन 147bhp की पावर पर 180nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है, वहीं इसका 1.6 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन 195bhp की पावर और 295nm की टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।  PunjabKesari

भारत में भी हो सकती है लॉन्च-

किआ ने भारत में 2020 में सेल्टॉस को 9.69 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। वही अनुमान है कि सेल्टॉस फेसलिफ्ट को भारत में अगले साल लॉन्च किया जा सकता है।  

<>


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News