Hyundai ने भारत में लॉन्च किया Creta का Knight Edition, किए ये बड़े बदलाव

punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2024 - 02:26 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Hyundai ने अपनी Creta का नया Knight Edition भारतीय मार्केट में उतार दिया है। इस एडिशन की शुरुआती कीमत 14.51 लाख रुपये तय की गई है। वहीं इसका टॉप-स्पेक वेरिएंट 20.15 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर उपलब्ध होगा। Hyundai Creta Knight Edition 21 खास बदलावों के साथ लाया गया है।


एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव

PunjabKesari
क्रेटा नाइट एडिशन में काले रंग का विशेष उपयोग किया गया है। इसमें फ्रंट रेडिएटर ग्रिल, फ्रंट और रियर की स्किड प्लेट्स, साइड सिल गार्निश, रूफ रेल, सी-पिलर गार्निश, ओआरवीएम, स्पॉइलर और 17 इंच के अलॉय व्हील्स सभी को काले रंग में रखा गया है। इस एसयूवी में मैट ब्लैक रंग में लोगो भी दिया गया है, जो इसे एक खास और स्टाइलिश लुक देता है। वहीं इंटीरियर भी काले रंग की थीम पर डिजाइन किया गया है। एसयूवी के अंदरूनी हिस्से में पूरी तरह से ब्लैक रंग का थीम है, जिसमें ब्रास रंग के इंसर्ट्स का उपयोग किया गया है। यह ब्रास रंग की स्टिचिंग, स्टीयरिंग व्हील और मेटल पैडल जैसे कई हिस्सों पर देखी जा सकती है, जो इंटीरियर को एक खास और आकर्षक लुक देते हैं।


पावरट्रेन

PunjabKesari
इसमें 1.5-लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पिरेटेड (NA) पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल, IVT और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल हैं। 

PunjabKesari
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के डायरेक्टर तरूण गर्ग ने कहा- क्रेटा नाइट सिर्फ एक एसयूवी से कहीं अधिक है। इसका कमांडिंग रोड इंप्रेशन, बोल्ड डिजाइन और एक्सक्लूजिव ब्लैक थीम फीचर इस कार को सड़क पर सबसे अलग बनाती है। एसयूवी क्रेटा का ब्लैक डिजाइन ग्राहकों को क्रेटा ब्रांड को मजबूत करते हुए एक गतिशील ड्राइविंग अनुभव देगा। क्रेटा नाइट हमारे ग्राहकों की आकांक्षाओं, शक्ति, लग्जरी और बेजोड़ सड़क उपस्थिति के संयोजन के अनुरूप वाहन प्रदान करने की हमारी यात्रा में एक और मील का पत्थर है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News