भारत में लॉन्च हुई MG Windsor EV, कीमत 10 लाख से भी कम

punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2024 - 10:47 AM (IST)

ऑटो डेस्क. MG Windsor EV भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी गई है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है। इसकी बुकिंग 3 अक्टूबर यानी नवरात्रि के पहले दिन से शुरू होगी और डिलीवरी 12 अक्टूबर यानी दशहरा से शुरू की जाएगी। कंपनी का कहना है कि इसकी बैटरी पर लाइफटाइम वारंटी मिलेगी। इसके साथ ही ये 1 साल तक फ्री चार्ज हो सकेगी।

PunjabKesari

 
पावरट्रेन

इस इलेक्ट्रिक कार में 38 kWh दी गई है। इस बैटरी को पूरी तरह से चार्ज करने में 13.8 घंटे लगते हैं। अगर आप फास्ट चार्जर का उपयोग करते हैं तो इसे 55 मिनट में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। इसमें परमानेंट सिंक्रोनस मोटर लगी हुई है, जो 136 पीएस की पावर और 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क देती है। MG Windsor EV एक बार चार्ज करने पर 331 किलोमीटर तक चल सकती है।

PunjabKesari

 

फीचर्स

MG Windsor EV में  एलईडी प्रोजेक्‍टर हैडलैंप, एलईडी डीआरएल, 17 और 18 इंच के टायर, फ्लश डोर हैंडल, ग्‍लास एंटीना, क्रोम फिनिश विंडो बेल्‍टलाइन, नाइट ब्‍लैक इंटीरियर के साथ गोल्‍डन टच हाईलाइट्स, लैदर पैक के साथ डैशबोर्ड, ड्राइवर आर्मरेस्‍ट, डोर ट्रिम, स्‍टेयरिंग व्‍हील दिया गया है। एंबिएंट लाइट्स, रियर एसी वेंट्स, पीएम 2.5 फिल्‍टर, 10.1 इंच टच डिस्‍प्‍ले, सात और 8.8 इंच का डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, 15.6 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, यूएसबी चार्जर पोर्ट, वायरलैस एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, 6 स्‍पीकर और 9 स्‍पीकर  इनफिनिटी ऑडियो सिस्‍टम का विकल्‍प, पैनोरमिक सनरूफ, एयरो लाउंज सीट्स, वेंटिलेटिड सीट्स, 6वे पावर एडजस्‍टेबल ड्राइविंग सीट, स्‍मार्ट एंट्री सिस्‍टम, स्‍मार्ट स्‍टार्ट सिस्‍टम, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक टेंपरेचर कंट्रोल, वायरलैस स्‍मार्टफोन चार्जर, छह एयरबैग, हिल असिस्‍ट, ईएसएस, 360 डिग्री कैमरा, एलईडी कॉर्नरिंग लाइट्स, रियर फॉग लैंप, चारों पहियों में डिस्‍क ब्रेक, ऑटो होल्‍ड, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज, रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटो हैडलैंप और फॉलो मी हैडलैंप जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News