MG ने अपने ग्राहकों के लिए शुरु किया दो सप्ताह का फ्री सर्विस कैंप, जानें कौन सी मिलेंगी सुविधाएं
punjabkesari.in Friday, Jul 07, 2023 - 01:39 PM (IST)

ऑटो डेस्क: एमजी मोटर्स ने अपने ग्राहकों के लिए दो सप्ताह का फ्री सर्विस कैंप शुरू किया है। इस कैंप की शुरूआत 4 जुलाई से की गई थी, जो 18 जुलाई तक चलेगा। इस सर्विस कैंप में एमजी कार रखने वाले ग्राहकों को कई तरह के फायदे दिए जा रहे हैं।
कैंप में बैटरी चैकअप, कार की फ्री वॉशिंग की सर्विस मिलेगी। इसके अलावा कंपनी एसी सर्विस पर 25 प्रतिशत और वैल्यू एडेड सर्विसेज पर 20 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर भी दे रही है। इंजन ऑयल बदलवाने और टायर चेंज करवाने पर स्पेशल बेनेफिट भी मिलेंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान में 6 कारें- कॉमेट ईवी, हेक्टर, हेक्टर प्ल्स, एस्टॉर ज़ेडएसईवी, ग्लॉस्टर शामिल है। हाल ही में कंपनी ने एमजी के ग्लॉस्टर के नए ब्लैक एडिशन को भी शामिल किया है।