हुंडई एक्सटर की डिलीवरी के लिए करना होगा लंबा इंतजार, कंपनी ने वेटिंग पीरियड में किया इजाफा
punjabkesari.in Thursday, Jan 25, 2024 - 03:45 PM (IST)

ऑटो डेस्क. हुंडई ने अपनी एक्सटर जुलाई में भारतीय बाजार में लॉन्च की थी। इस गाड़ी की कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट के लिए 9.32 लाख एक्स-शोरूम तक जाती है। अगर आप इस गाड़ी को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इससे पहले इसका वेटिंग पीरियड जान लें।
वेटिंग पीरियड
हुंडई एक्सटर की डिलीवरी के लिए ग्राहकों को 20-22 सप्ताह तक इंतजार करना पड़ रहा था। अब यह प्रतीक्षा अवधि 36-38 सप्ताह तक पहुंच गई है। यह एंट्री-लेवल EX और EX(O) वेरिएंट पर लागू है। इसके अलावा अन्य सभी पेट्रोल और CNG वेरिएंट पर 18 सप्ताह और 14 सप्ताह तक का वेटिंग पीरियड है।
पावरट्रेन
Hyundai Exter में 1.2-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 83hp की पावर और 114Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स मिलता है। वहीं सीएनजी मोड में यह इंजन 69hp की पावर और 95.2Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें केवल मैनुअल गियरबॉक्स विकल्प मिलता है।