CNG वर्जन में भी उपलब्ध होगी Hyundai Creta, मिलेंगे ये स्पेशल फीचर
punjabkesari.in Wednesday, Nov 30, 2022 - 12:37 PM (IST)
ऑटो डेस्क: इलेक्ट्रिक गाड़ियों के साथ-साथ CNG गाड़ियां भी लोगों को काफी पसंद आ रही हैं। जिस देखते हुए अब कंपनियां मौजूदा मॉडल्स को सीएनजी वर्जन में पेश कर रही हैं। सीएनजी वर्जन में पेश किए जाने वाले माॉडल्स में हैचबैक और कॉम्पैक्ट एसयूवीस भी शामिल हैं। जानकारी सामने आई है कि हुंडई क्रेटा के सीएनजी वर्जन को पेश करने वाली है।

इसमें 1.4 लीटर GDi turbo petrol इंजन फैक्टरी फिटेड सीएनजी किट ऑफर की जाएग। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6- स्पीड मैनुअल गियरबाक्स के साथ जोड़ा जाएगा। सीएनजी मोड पर यह इंजन 138 bhp की पावर पर 6000rpm और 242Nm पर 1500 से 3200rpm जेनरेट करेगी।
अनुमान है कि इसे 2023 Hyundai creta facelift के तौर पर पेश किया जाएगा,जिसे पहले जनवरी में ऑटो एक्सपो दिल्ली में शोकेस किया जाएगा। फीचर अपडेट के मामले में 2023 हुंडई क्रेटा में अपडेटेड 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हुंडई की ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नीक दी जाएगी। वही अन्य सेफ्टी के ADAS, Autonomous Emergency braking with forwar collision avoidance, rear cross traffic collision aviodence assist, blind spot monitor अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल आदि फीचर्स भी मिलेंगे।
