जल्द ही दिल्ली की सड़कों पर दिखाई देंगे हाइड्रोजन से चलने वाले वाहन

punjabkesari.in Friday, Dec 03, 2021 - 01:23 PM (IST)

ऑटो  डेस्क: दिल्ली की सड़कों पर जल्द ही हाइड्रोजन से चलने वाले वाहन दिखाई देंगे। गुरूवार को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने यह बयान दिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि ग्रीन हाइड्रोजन को तैयार करने के लिए नदी-नालों में गिरने वाले गंदे पानी का उपयोग किया जाने वाला है।

गडकरी ने हाल ही में पायलट प्रोजेक्ट के तहत एक कार खरीदी है और ऑयल रिसर्च सेंटर से ग्रीन हाइड्रोजन ली है। उन्होंने दावा किया है कि वह जल्द ही राजधानी दिल्ली की सड़कों पर हाइड्रोजन से चलने वाली कार उतारने वाले हैं। ऐसा माना जा रहा है कि यह अगले साल की शुरूआत में ही संभव हो पाएगा। गडकरी का मानना है कि इस ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी का उपयोग करके रोड सेफ्टी और ट्रैफिक की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Piyush Sharma

Recommended News

Related News