मर्सिडीज बेंज ने बीते वित्त वर्ष में की 18,123 वाहनों की बिक्री, कंपनी के सीईओ संतोष अय्यर ने कही ये बात

punjabkesari.in Thursday, Apr 11, 2024 - 04:45 PM (IST)

ऑटो डेस्क. लग्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी मर्सिडीज बेंज की भारत में खुदरा बिक्री स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) खंड में भारी मांग के कारण बीते वित्त वर्ष (2023-24) में 10 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 18,123 इकाई रही है। यह किसी एक वित्त वर्ष में कंपनी की बिक्री का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में यह जानकारी दी। 

PunjabKesari
मर्सिडीज बेंज ने वित्त वर्ष 2022-23 में 16,497 गाड़ियां बेची थीं। मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संतोष अय्यर ने बयान में कहा- हमने भारत में अबतक का सबसे अच्छा मासिक, तिमाही और पूरे साल का आंकड़ा हासिल किया है। यह भरोसा भारत में मर्सिडीज-बेंज के लिए बेजोड़ प्रतिक्रिया दिखाता है। मार्च तिमाही में कंपनी ने 5,412 गाड़ियां बेचीं, जो मार्च, 2023 के 4,697 इकाई के आंकड़े से 15 प्रतिशत ज्यादा है। 

PunjabKesari
मर्सिडीज बेंज ने कहा कि इसकी योजना भारत में इस साल नौ नए मॉडल पेश करने की है। इनमें तीन बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (बीईवी) होंगे। वह इस कैलेंडर वर्ष की दूसरी तिमाही में एएमजी एस 63 ई-परफॉर्मेंस सेडान और एएमजी सी 63 ई-परफॉर्मेंस की पेशकश के साथ अपनी एएमजी परफॉर्मेंस श्रृंखला को मजबूत करेगी। मर्सिडीज बेंज ने अप्रैल, 2024 में नई दिल्ली और मुंबई के प्रमुख ग्राहक केंद्रों में दो लग्जरी एमएआर 20एक्स स्टोर खोलने की योजना बनाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Recommended News

Related News