फेस्टिव सीजन में कार खरीदना हुआ आसान, टाटा समेत इन कंपनियों पर मिल रहा डबल डिस्काउंट

punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 04:12 PM (IST)

ऑटो डेस्क : नवरात्रि और दुर्गा पूजा के समापन के साथ ही फेस्टिव सीजन में दिवाली नजदीक है, और कार कंपनियों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए बड़े ऑफर शुरू कर दिए हैं। GST 2.0 के लागू होने के बाद गाड़ियों की बेस कीमतों में कटौती हुई है, और अब कंपनियां फेस्टिव डिस्काउंट, बोनस, एक्सचेंज स्कीम और कॉरपोरेट डील्स के जरिए खरीदारों को अतिरिक्त बचत दे रही हैं।

टाटा नेक्सॉन पर सबसे ज्यादा फायदा
इस त्योहार सीजन में टाटा नेक्सॉन सबसे ज्यादा आकर्षक साबित हो रही है। ग्राहकों को कुल मिलाकर लगभग 2 लाख रुपए तक का लाभ मिल रहा है। इसमें 1.55 लाख रुपए की GST कटौती और बाकी 45,000 रुपए कैश डिस्काउंट, स्क्रैपेज ऑफर और कॉरपोरेट डील्स के जरिए मिल रहे हैं। शहरों में पहले से ही पॉपुलर नेक्सॉन अब और भी ज्यादा वैल्यू फॉर मनी बन गई है।

होंडा Elevate और Amaze पर खास ऑफर
होंडा ने SUV और सेडान दोनों सेगमेंट में दम दिखाया है। Elevate पर करीब 1.22 लाख रुपए तक की बचत मिल रही है, जिसमें 91,100 रुपए GST कटौती और बाकी 31,000 रुपए तक डीलर बोनस शामिल है। वहीं Amaze में सेकेंड जनरेशन पर 97,200 रुपए तक का फायदा है। नई थर्ड जनरेशन Amaze के टॉप-एंड ZX CVT वेरिएंट पर 1.60 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसमें 1.20 लाख रुपए GST कट और 40,000 रुपए एक्सचेंज बोनस शामिल है।

मारुति सुजुकी की पूरी रेंज पर ऑफर
मारुति सुजुकी ने एंट्री-लेवल से लेकर प्रीमियम कारों तक ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ऑफर शुरू किए हैं। WagonR पर 75,000 रुपए तक के फायदे मिल रहे हैं, जबकि Baleno पर 70,000 रुपए तक की छूट दी जा रही है। पॉपुलर SUV Brezza पर 45,000 रुपए तक का ऑफर रखा गया है, जो इसकी मजबूत डिमांड को दर्शाता है।

हुंडई Exter पर भी धमाका
हुंडई की नई बजट SUV Exter पर भी 60,000 रुपए तक का फायदा दिया जा रहा है। खासतौर पर AMT और CNG वेरिएंट पर यह ऑफर ज्यादा फोकस्ड है। GST 2.0 और त्योहारों के ऑफर की वजह से गाड़ियों की खरीदारी अब पहले से ज्यादा आसान और सस्ती हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News