4 सितंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च होगी C40 Recharge इलेक्ट्रिक कार

punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2023 - 11:08 AM (IST)

ऑटो डेस्क. Volvo Auto India ने अपनी C40 Recharge EV को जून 2023 में पेश किया था। अब कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को 4 सितंबर 2023 को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। Volvo ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि की है। कुछ दिनों में इस कार की बुकिंग शुरू होने वाली है। लॉन्च के तुरंत बाद सितंबर में ही डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है।


पावरट्रेन

PunjabKesari
C40 Recharge EV में 78 Kwh बैटरी पैक दिया गया है। इसके अलावा इसमें 150KW की क्षमता की दो मोटर दी गई है। इन मोटर से एसयूवी को 408 बीएचपी की पावर और 660 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। यह इलेक्ट्रिक कार सिर्फ 4.5 सेकेंड में ही जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है। फुल चार्ज पर यह एसयूवी को करीब 530 किलोमीटर तक की रेंज देती है। 


फीचर्स

PunjabKesari
C40 Recharge EV में एलईडी लाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंबिएंट लाइटिंग, बेहतरीन लैदरेट के साथ इंटीरियर, ADAS, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड सीट्स, एबीएस, ईबीडी और एयरबैग्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।


मुकाबला

PunjabKesari
यह इलेक्ट्रिक कार लॉन्च के बाद Kia EV6 और Hyundai Ioniq 5 को टक्कर देगी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News