इन Vintage Cars की हो रही है नीलामी, कीमत करोड़ों (तस्वीरें)

punjabkesari.in Saturday, Mar 28, 2015 - 10:27 PM (IST)

पुरानी कारों का शौंक रखते है और इसे खरीदने की चाहत है तो पुरानी और कीमती वस्तुओं की नीलामी करने वाली ब्रिटिश संस्था आपके लिए एक सुनहरी मौका लेकर आई है। बॉनम्स ने मर्सेडीज-बेंज की कुछ पुरानी कारों को नीलाम करने का फैसला किया है और इसकी नीलामी 28 मार्च से शुरू हो गई है। बॉनम्स की इस क्लैक्शन में ऐसी कारें भी देखने को मिलेंगी जिसके बारे में आपने शायद ही सोचा हो।

1900 Benz Ideal
मर्सेडीज-बेंज का 115 साल पुराना हो चुका इतिहास है ये कार। इसमें स्टील चेसिस के साथ 4½ हॉर्स पावर का इंजन लगा हुआ है और इसकी अनुमानित कीमत: 1.6 करोड़ से 1.9 करोड़ रुपए तक है।

1931 Cabriolet Mercedes-Benz 770 D
अपने समय में मर्सेडीज-बेंज की सबसे बड़ी कार जिसकी लंबाई 3750 मिलिमीटर है वो भी इसमें शामिल है। इसे पहली बारे 1930 में पेरिस मोटर शो में दिखाया गया था। 770 कैब्रिअले डी में 7.7 लीटर इंजन लगा है जो 150 बीएचपी की ताकत पैदा करता है। इसकी अनुमानित कीमत: 16 करोड़ रुपए से 19 करोड़ रुपए तक है।

1938 Cabriolet Mercedes-Benz 540 A
1930 के दशक की सबसे आकर्षक कारों में एक मानी जाने वाली 540 के कैब्रिअले ए भी इस नीलामी में शामिल है। 5.4-लीटर वाले सुपरचार्ज्ड इंजन के साथ आने वाली यह कार कंपनी का आखिरी सुपरचार्ज्ड प्रॉडक्ट था। इसकी अनुमानित कीमत: 14 करोड़ रुपए से 17 करोड़ रुपए तक है।

1954 Mercedes-Benz 300 S Cabriolet A
इस कार को वर्ल्ड की मोस्ट एक्सक्लूसिव कार कहा जाता है। 1954 मर्सेडीज-बेंज 300 एस ने दूसरे विश्व युद्ध के बाद मर्सेडीज-बेंज को फिर से स्थापित होने में मदद की थी। इसकी अनुमानित कीमत: 3.1 करोड़ रुपए से 3.8 करोड़ रुपए तक है।

Mercedes-Benz 300 SL 1955 Gullwing coupe
यह मर्सेडीज-बेंज सबसे खास कार में से है क्योंकि यह अपने समय से आगे की कार है। मर्सेडीज बेंज ने इसे 1954 को लांच किया था और इसके उपर की तरफ खुलने वाले दरवाजों लोगों को काफी आकर्षित करते थे। इसकी अनुमानित कीमत: 6.5 करोड़ रुपए से 8.6 करोड़ रुपए तक है।

1957 Mercedes-Benz 300 SC Coupe
इस कार में 3-लीटर का इंजन लगा है जो 115 बीएचपी की पावर देता है। इस कार की मैक्सिमम स्पीड करीब 160 किमी प्रति घंटा है। इस कार की अनुमानित कीमत: 3.3 करोड़ रुपए से 3.9 करोड़ रुपए तक है।

1957 Mercedes-Benz 300 SL Roadster (Hardtop)
1954 में शायद 225 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफतार के बारे में बहुत ही कम लोंगों ने सोचा होगा। परंतु मर्सेडीज-बेंज ये कार 2,996 सीसी के इंजन के साथ यह काम कर लेती थी। इस कार को 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 7.4 सेकंड लगते हैं। इसकी अनुमानित कीमत: 6.9 करोड़ रुपए से 8.9 करोड़ रुपए तक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News