1 जून से महंगी हो जाएंगी ऑडी की गाड़ियां, कंपनी ने किया ऐलान

punjabkesari.in Sunday, Apr 28, 2024 - 01:52 PM (IST)

ऑटो डेस्क. ऑडी की गाड़ियां 1 जून से महंगी हो जाएंगी। कंपनी ने इनमें 2 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। कीमतों में इजाफा इनपुट लागत में वृद्धि के कारण किया गया है। ऑडी के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा- "मूल्य सुधार का उद्देश्य ऑडी इंडिया और हमारे डीलर भागीदारों के लिए सतत विकास सुनिश्चित करना है।" कंपनी ने मॉडल्स के हिसाब से होने वाली कीमत बढ़ोतरी का खुलासा नहीं किया है।

PunjabKesari


ऐसी रही है वित्त वर्ष 2023-24 में ऑडी की बिक्री 


वित्त वर्ष 2023-24 में बिक्री के लिहाज से ऑडी ने भारत में अच्छा प्रदर्शन किया। सालाना आधार पर 33 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 7,027 गाड़ियां बेची गईं। इसकी तुलना में वित्त वर्ष 2022-23 में 5,275 लग्जरी कार बेची गई थीं। इसके अलावा ऑडी की इस साल की पहली तिमाही में 1,046 गाड़ियां बिकी हैं। साथ ही कंपनी अप्रूव्ड ने यूज्ड कार व्यवसाय में वित्त वर्ष 2023-24 में 50 प्रतिशत की दर से वृद्धि हुई है।

PunjabKesari


ऑडी भारत में करती है इन कारों की बिक्री

कंपनी भारत में Audi A4, A6, A8 L, Audi Q3, Q5, Q7, Q8, RSQ8, Audi Q3 स्पोर्टबैक, S5 स्पोर्टबैक और RS5 स्पोर्टबैक बेचती है। वहीं इलेक्ट्रिक सेगमेंट में Q8 55 ई-ट्रॉन, ऑडी Q8 स्पोर्टबैक 50 ई-ट्रॉन, Q8 स्पोर्टबैक 55 ई-ट्रॉन, ई-ट्रॉन GT और RS ई-ट्रॉन GT मॉडल्स की बिक्री करती है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Recommended News

Related News