आप भी दे सकते हैं चंद्रग्रहण, जानिए कैसे?

punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2017 - 09:17 PM (IST)

नई दिल्ली: 7 अगस्त की रात एक आंशिक चंद्रग्रहण होगा और पूरे भारत में देखा जा सकेगा। एम पी बिरला तारामंडल के निदेशक (अनुसंधान एवं शिक्षण) देवीप्रसाद द्वारी ने बताया, ‘‘रात 10:52 से शुरू होकर पूरा चांद अंतरिक्ष में पृथ्वी की छाया में प्रवेश करेगा और एक सुंदर आकाशीय घटना, जिसे आम तौर पर आंशिक चंद्र ग्रहण कहा जाता है, का सृजन करेगा। यह इस साल का पहला चंद्र ग्रहण होगा जिसे ठीक-ठीक देखा जा सकेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस साल 11 फरवरी को एक उपछाया संबंधी चंद्र ग्रहण था। यह ऐसा अवसर था जब चांद पृथ्वी की प्रत्यक्ष छाया से न गुजरकर इसकी परिधि से गुजरा और इसलिए अधिकांश आबादी इसे देख नहीं सकी।’’

द्वारी ने कहा कि इस बार आंशिक चंद्रग्रहण पूरे एशिया एवं ऑस्ट्रेलिया से दिखाई देगा। यह यूरोप और अफ्रीका के ज्यादातर हिस्सों से भी दिखाई देगा। उत्तर एवं दक्षिण अमेरिका के लोग इसे नहीं देख पाएंगे, क्योंकि वहां उस वक्त दिन का वक्त होगा। चंद्रग्रहण 7 अगस्त की रात करीब 10:52 बजे शुरू होगा और तड़के 00:48 बजे तक जारी रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News