अंतर्राष्‍ट्रीय ''हॉट योग गुरु '' भारतवंशी की मुसीबतें बढ़ी

punjabkesari.in Thursday, May 25, 2017 - 01:04 PM (IST)

वॉशिंगटनः अंतर्राष्‍ट्रीय 'हॉट योगा' चेन चलाने वाले भारतीय मूल के योग गुरु बिक्रम चौधरी की मुश्किलें कम होनें का नाम ही नहीं ले रही है। पहले से ही यौन शोषण और बलात्‍कार नस्‍लवादी, स्‍त्रीविरोधी, होमोफोबिया और हिंसक के मामले का सामना कर रहे बिक्रम के खिलाफ अब गिरफ्तारी वारंट जारी हो गया है। कैलिफोर्निया के एक जज ने बिक्रम योग के संस्थापक बिक्रम चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

पूर्व सलाहकार मीनाक्षी लॉस एंजेलिस में बिक्रम चौधरी के योगा कॉलेज ऑफ इंडिया में काम करती थीं। इसी दौरान उन्हें चौधरी की ट्रेनिंग कांफ्रेंस में हुए यौन हमलों के आरोपों के बारे में पता चला।जब मीनाक्षी ने इन आरोपों की तह में जाने की कोशिश की तो उनसे कहा गया कि वे इस मामले आगे ना ही बढ़ें तो अच्‍छा रहेगा। बिक्रम चौधरी ने उसे कंपनी से मिली कार पर गैरकानूनी तरीके से कब्जा कर लिया था और उसे बेटी समेत कंपनी की ओर से मिले हुए घर से निकाल दिया था। इसके बाद बिक्रम ने उनके ग्रीन कार्ड एप्लीकेशन को गलत साबित करने की धमकी दी गई थी।

इस मुकदमे में मीनाक्षी ने कहा कि बिक्रम, जो खुद को सुपरमैन और गौतम बुद्ध से जोड़ते हैं वह दरअसल, जातिवादी, होमोफोबिया से ग्रस्‍त और नारी विरोधी हैं। मीनाक्षी ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। यह मुकदमा मीनाक्षी मिकी जाफा बोडेन ने जीता था। इस मामले में बिक्रम को उन्हें 6.5 मिलियन डॉलर चुकाने थे, जो उन्होंने नहीं दिए। इसके बाद कोर्ट ने अरेस्ट वारंट जारी किया। मीनाक्षी की वकील कार्ला मिनार्ड ने कहा कि उन्हें उन महंगे वाहनों और अन्य संपत्ति का पता चला है, जो चौधरी इस राज्य से बाहर ले जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि नेवादा और फ्लोरिडा में अदालती आदेश के चलते वह वहां के गोदामों से सामान बाहर नहीं ले जा सकते, फिर भी उन्होंने ऐसा किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News