इजराइल और फिलीस्तीनियों के साथ बनी हुई है अमेरिका की विश्वसनीयता: हेली

punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2017 - 05:15 AM (IST)

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने शनिवार को कहा कि इजराइल और फिलीस्तीनियों के बीच मध्यस्थ की भूमिका को लेकर अमेरिका की विश्वसनीयता अभी भी बनी हुई है। 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा येरूशलम को इजराइल की राजधानी के तौर पर मान्यता दिए जाने के बाद हेली के इस बयान को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। हेली ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने पश्चिम एशिया में शांति की संभावनाओं को आगे बढ़ाने के बजाय क्षतिग्रस्त किया है जबकि इस मामले में दोनों पक्षों के साथ अमेरिका की विश्वसनीयता बनी हुई है। अमेरिकी राजदूत ने सुरक्षा परिषद में कहा कि इजराइल पर दबाव बनाकर एवं उसे धमकी देकर संयुक्त राष्ट्र के किसी भी समझौते के तहत बाध्य नहीं किया जाना चाहिए।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News