वैश्विक मंच पर हो रही ट्रंप की किरकिरी

punjabkesari.in Sunday, Oct 15, 2017 - 05:39 PM (IST)

वॉशिंगटन/तेहरान: ईरान के साथ परमाणु समझौते से हाथ खींचने का फैसला लेकर अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वैश्विक मंच पर अपनी किरकिरी करवा रहे हैं। इसको लेकर पूर्व अमकीरी विदेश मंत्री और ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने ट्रंप पर निशाना साधा है। दरअसल, ट्रंप ने ईरान के लिए नई रणनीति का ऐलान किया है। साथ ही धमकी दी है कि अगर अमरीकी कांग्रेस ईरान पर नए प्रतिबंध लागू नहीं करती है, तो वह उसके साथ परमाणु समझौते खत्म कर देंगे।

ईरान के खिलाफ नई रणनीति का ऐलान करने और इसके भाग्य का फैसला करने का जिम्मा अमरीकी कांग्रेस के पाले में डालने के ट्रंप के फैसले के बाद से दोनों देश एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं। इस मसले को लेकर ईरान ने   ट्रंप पर करारा हमला बोला है। वहां के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा कि उनके देश के खिलाफ ट्रंप की आक्रामक रणनीति यह दिखाती है कि अमरीका परमाणु समझौते के अपने विरोध में अलग-थलग पड़ गया है।

पूर्व अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप साल 2015 के ईरान परमाणु समझौते से समर्थन वापस लेने का खतरनाक फैसला कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर संकट पैदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा हितों और उसके करीबी सहयोगियों के लिए खतरा है। मालूम हो कि इस समझौते पर ईरान के साथ बातचीत केरी ने ही की थी। सांसदों से ट्रंप के खिलाफ खड़े होने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पर यह दांव भारी पड़ेगा।

उधर, संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी एजेंसी अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने एक बार फिर इस बात की पुष्टि की है कि ईरान परमाणु समझौते की प्रतिबद्धताओं का पालन कर रहा है। आईएईए के निदेशक जनरल युकिया अमानो ने कहा कि ईरान परमाणु समझौते के तहत लिए गए संकल्प व प्रतिबद्धताओं के पालन के लिए एजेंसी के साथ सहयोग कर रहा है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News