Sawan: हनुमान पूजा में रखें इन बातों का ध्यान, हर समस्या का होगा नाश

punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2023 - 07:36 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Sawan me hanuman puja: सावन का महीना चल रहा है। इसमें भगवान शिव के साथ-साथ हनुमान जी की भी पूजा की जाए तो जीवन की हर परेशानी से मुक्ति पाई जा सकती है। हनुमान जी भी भगवान शिव के अवतार हैं। लेकिन हर देवी-देवाओं की पूजा में कुछ बातों का ध्यान रखना होता है। उसी प्रकार हनुमान जी की भी पूजा में भी कुछ बातों का ध्यान रखने से व्यक्ति को रोग, शत्रुओं से मुक्ति मिलती है।

PunjabKesari shiv ji

हनुमान जी को चोला चढ़ाने के लिए गाय के शुद्ध घी और सिंदूर का प्रयोग करें। गाय का शुद्ध घी न मिले तो चमेली का तेल उपयोग कर सकते हैं। 

जब हनुमान जी को चोला चढ़ाना है उस समय एक बात ध्यान रखें। उस समय पूजा समाप्त होने तक हनुमान जी के सामने शुद्ध घी का दीपक प्रज्वलित रहना चाहिए। 

हनुमान जी को शुद्धता पूर्वक घर पर बनाया हुआ भोग ही अर्पित करें।

यदि घर पर प्रसाद नहीं बना सकते हैं तो हनुमान जी को गुड़-चने का भोग लगा सकते हैं।

इसके अतिरिक्त रामभक्त हनुमान जी को शुद्ध घी में बने चुरमे का भोग लगाएं। इससे भक्त को जीवन की हर समस्या से छुटकारा मिलेगा। 

हनुमान जी को कुंए का साफ व स्वच्छ जल ही अर्पित करें। 

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

PunjabKesari hanuman g

हनुमान जी को गंगा जल भी अर्पित किया जा सकता है। हनुमान जी पर गंगा जल अर्पित करने से व्यक्ति की हर मनोकामना पूर्ण होती है। 

सुबह स्नानदि कार्यों से निवृत्त होकर मंदिर जाकर हनुमान जी के ऊँ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा

मंत्र का जाप करें। इससे व्यक्ति को शत्रुओं और रोगों से मुक्ति मिलेगी। 

हनुमान जी को पूजा में लाल फूल जैसे गुलाब, कमल, गुड़हल आदि और गुलाब का इत्र अर्पित करना चाहिए। 

बिना चूना, सुपारी व तंबाकू का मीठा पान हनुमान जी को अर्पित करें। इससे परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है। 

हनुमान जी के मंदिर के पास कुंए का निर्माण अवश्य करवाएं ताकि भक्त वहां शुद्ध होकर ही मंदिर में प्रवेश करें। 

भूत प्रेत बाधाओं से परेशान हैं तो इस मंत्र का जाप करें- हनुमन्नंजनी सुनो वायुपुत्र महाबल:। अकस्मादागतोत्पांत नाशयाशु नमोस्तुते।।

PunjabKesari kundli

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News