महाअष्टमी : आज इन राशियों की हर मनोकामना होगी पूर्ण

punjabkesari.in Tuesday, Apr 16, 2024 - 08:39 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: चूंकि कोर्ट कचहरी के कामों के लिए सितारा अच्छा है, इसलिए किसी रुके पड़े या पैंडिंग चल रहे काम को हाथ में लेना ठीक रहेगा।

Chaitra Navratri Day 8: महागौरी की उपासना से मिलेगी हर पाप से मुक्ति

वृष: मित्रों, सज्जन साथियों के साथ मेल मिलाप फ्रूटफुल, उनका सहयोग आप की किसी प्राब्लम को सुलझाने में हैल्पफुल होगा।

आज का पंचांग- 16 अप्रैल, 2024

मिथुन: ड्रिंक्स, कैमिकल्स, पेंट्स, चिकनाईदार वस्तुओं का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा, कामकाजी टूरिंग भी लाभकारी रहेगी।

आज का राशिफल 16 अप्रैल, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

कर्क : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, खुशदिल मूड के कारण आपको हर काम सहल दिखाई देगा।

Tarot Card Rashifal (16th April): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

सिंह : सितारा उलझनों, झमेलों, पेचीदगियों वाला, इसलिए किसी इंपोर्टैंट काम को हाथ में न लेना बेहतर रहेगा, हानि का भी डर।

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

कन्या: सितारा धन लाभ वाला, पैट्रोलियम तथा सी प्रोडक्ट्स का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा, पांव फिसलने का भी डर।

Chaitra Navratri Ashtami Navami: नवरात्रि की महाअष्टमी-महानवमी से जुड़े 5 खास सटीक नियम, वरना कंगाल होने में नहीं लगेगी देर

तुला : राजकीय कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, शत्रु आपके समक्ष टिक न सकेंगे, बड़े लोग मेहरबान रहेंगे।

Chaitra Navratri Parana: शास्त्रों के अनुसार इस तारीख व मुहूर्त पर करें नवरात्रि व्रत का पारण

वृश्चिक: आम तौर पर मजबूत सितारा आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, धार्मिक तथा सामाजिक कामों में भी ध्यान।

Kanjak puja: कंजक पूजा से जुड़ी हर जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

धनु : सितारा सेहत के लिए ठीक नहीं खान-पान में उन वस्तुओं का कम इस्तेमाल करें जो तबीयत को सूट न करती हों।

Chaitra Navratri Kanya pujan: जानें, नवरात्रि में कन्या पूजन क्यों है ज़रूरी ?

मकर: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, मन सैर सफर के लिए राजी रहेगा, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति साफ्ट कंसिडरेट रहेंगे।

Mahashtami 2024: कन्या पूजन के दौरान इन नियमों का रखें ध्यान, जगत जननी भरेंगी आपके खाली भंडार 

कुम्भ :  किसी मजबूत शत्रु के साथ टकराव का खतरा बढ़ सकता है, इसलिए हर तरह के टकराव से आप को बचना चाहिए।

7वां नवरात्रा : बारिश में भी नहीं रुके मां वैष्णो देवी के भक्तों के कदम

 मीन: संतान साथ देगी, सुपोर्ट करेगी तथा संतान के सहयोगी रुख के कारण आपको अपनी किसी समस्या को सुलझाने में मदद मिल सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Recommended News

Related News