अप्रैल तक देश भर खुलेंगे इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक

punjabkesari.in Saturday, Nov 04, 2017 - 11:40 AM (IST)

नई दिल्लीः इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की सेवाएं अप्रैल तक देश भर में उपलब्ध होने की उम्मीद है। संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) की शाखाएं अप्रैल तक 650 जिलों में खोली जाएंगी। इन सभी शाखाओं को ग्रामीण डाकखानों से जोड़ा जाएगा। यह देश में अपनी तरह का सबसे बड़ा बैंकिंग नेटवर्क होगा।’

आई.पी.पी.बी, की दो शाखाएं रायपुर व रांची में परिचालन में आ गई हैं। यह अपने परिचालन के लिए डाकघरों का इस्तेमाल करेगा। देश भर में 1.55 लाख डाकघर हैं। निजी क्षेत्र में एयरटेल पेमेंट्स बैंक इस साल जनवर में परिचालन में आया। पेटीएम ने भी पेमेंट बैंक परिचालन शुरू कर दिया है। इस तरह के बैंकों को एक लाख रुपये तक की जमाएं स्वीकार करने की अनुमति होगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News