बेले व्यू क्लिनिक बंगाल में अस्पतालों की स्थापना के लिए 500 करोड़ रुपये निवेश करेगा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 23, 2020 - 01:02 PM (IST)

कोलकाता, 23 दिसंबर (भाषा) एम पी बिड़ला समूह के तहत आने वाली निजी स्वास्थ्य देखभाल कंपनी बेले व्यू क्लिनिक ने कहा कि वह राजरहाट में दो अस्पतालों की स्थापना और मौजूदा अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के लिए 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
बेले व्यू क्लिनिक के सीईओ प्रदीप टंडन ने कहा कि राजरहाट में एक नर्सिंग संस्थान के निर्माण के लिए 103 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि खर्च की जाएगी और ये सभी परियोजनाएं मार्च 2022 तक तैयार हो जाएंगी।

उन्होंने बताया कि प्रस्तावित अस्पतालों को दो एकड़ के भूखंड पर विकसित किया जा रहा है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News