भारत के Banking Sector में विदेशी निवेश की एंट्री, अब तक का सबसे बड़ा बदलाव

punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 12:56 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः YES BANK में एक बड़ी विदेशी हिस्सेदारी वाली डील होने जा रही है। जापान की प्रमुख वित्तीय संस्था Sumitomo Mitsui Financial Group (SMFG) ने बैंक की 20% हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है। यह कदम भारत के बैंकिंग सेक्टर में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) के लिए एक नई मिसाल साबित हो सकता है।

Fitch Ratings के अनुसार, यह सौदा अन्य वैश्विक निवेशकों के लिए भी भारतीय मिड-साइज़ बैंकों में प्रवेश का रास्ता खोल सकता है। यदि इस ट्रांजैक्शन को भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) से मंजूरी मिलती है, तो यह भविष्य में और भी विदेशी निवेशों के लिए एक नीतिगत उदाहरण बन सकता है।

YES BANK के लिए यह डील क्यों अहम है?

SMFG के इस निवेश से कंपनी को YES BANK के बोर्ड में दो सीटें मिलेंगी, जिससे वह बैंक का सबसे बड़ा शेयरधारक बन जाएगा। यह सौदा ऐसे समय में हुआ है जब YES BANK 2020 के संकट से उबर चुका है और वित्तीय स्थिति में सकारात्मक बदलाव दिख रहे हैं:

  • मार्च 2025 तक बैंक का Tier-1 कैपिटल अनुपात बढ़कर 13.5% हो गया है, जबकि दिसंबर 2019 में यह केवल 0.6% था।
  • गैर-निष्पादित ऋण (Bad Loans) का स्तर घटकर 1.6% रह गया है, जो मार्च 2020 में 16.8% था।

यह डील भारत के बैंकिंग क्षेत्र में विदेशी निवेश के दृष्टिकोण से एक ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित हो सकती है, खासकर मिड-साइज और निजी बैंकों के लिए।
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News