गंदी फिल्मों का एडिक्ट, 2 मिनट के बहाने से रूम में बिताए थे 16 मिनट, एयरहोस्टेस के यौन उत्पीड़न पर आरोपी का बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 05:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: 46 वर्षीय एयर होस्टेस इलाज के दौरान वेंटिलेटर पर थीं और उसी दौरान अस्पताल में काम करने वाले एक टेक्नीशियन ने उनके साथ शर्मनाक हरकत कर दी। आरोपी की पहचान बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी दीपक मंडल के रूप में हुई है, जिसे एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी दीपक अस्पताल के ICU में मशीन टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था। उसे उस कमरे में केवल दो मिनट के लिए मशीन चेक करने जाना था लेकिन उसने बहाना बनाकर पूरे 16 मिनट वहां बिताए। इस दौरान उसने महिला के साथ चादर के नीचे उंगली से यौन उत्पीड़न किया। महिला बेहोश तो थीं, लेकिन उन्हें यह महसूस हो रहा था कि कुछ गलत हो रहा है। डर और बेहोशी की हालत में वह विरोध नहीं कर पाईं।

यह भी पढ़ें: 30,000 EV ऑर्डर निकले फर्जी! फैक्ट्री पहुंचते ही चौंक गया अधिकारी, सिर्फ 2 मजदूर मिले अंदर

पोर्न वीडियो देखकर करता था घिनौनी हरकत

जांच में बड़ा खुलासा हुआ कि दीपक पोर्न वीडियो देखने का आदी है। उसने घटना से पहले और बाद में भी पोर्न देखा था। पुलिस जब उसके मोबाइल की जांच कर रही थी तब पता चला कि उसकी सर्च हिस्ट्री में कई पोर्न साइट्स मौजूद थीं। इससे यह संकेत मिलता है कि उसकी सोच पहले से ही बिगड़ी हुई थी और वह एक मानसिक विकृति से ग्रसित था।
 

यह भी पढ़ें: धरती का आखिरी दिन तय! NASA के वैज्ञानिकों ने बताई तबाही की तारीख, सिर्फ इतने साल और बचे हैं

स्विमिंग पूल में डूबने से बिगड़ी थी तबीयत

बताया गया कि पीड़िता एक निजी एयरलाइंस में कार्यरत हैं और 1-4 अप्रैल के बीच गुरुग्राम में ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लेने आई थीं। ट्रेनिंग के दौरान स्विमिंग पूल में डूबने से उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें 5 अप्रैल को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह वेंटिलेटर पर थीं।

होश में आने के बाद किया खुलासा

पीड़िता को जब 13 अप्रैल को अस्पताल से छुट्टी मिली तो उन्होंने अपने पति को पूरी बात बताई और फिर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद केस दर्ज हुआ और एसआईटी ने तुरंत एक्शन लेते हुए दीपक मंडल को गिरफ्तार कर लिया।

कोर्ट में पेशी और 14 दिन की हिरासत

दीपक को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गिरफ्तारी से पहले पुलिस उसे अस्पताल भी लेकर गई जहां उसने स्टाफ के सामने अपनी गलती कबूल की और माफी मांगी। जब गिरफ्तारी की खबर दीपक के पिता को मिली तो वे भी गुरुग्राम पहुंचे। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर बेटे ने गलती की है तो उसे सजा जरूर मिलनी चाहिए। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News